मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

16 सितंबर 2010

कैट की राह नहीं होगी आसान

भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में दाखिले के लिए एक ही स्थान पर एक ही समय होने वाली कैट परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों के प्रश्न पत्र अलग-अलग हों तो चौंकिएगा मत, क्योंकि इस बार 27 अक्टूबर से 24 नवंबर तक होने जा रही कैट 2010 में ऐसा ही होने जा रहा है। इस परीक्षा में देश भर के 33 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 2 लाख से ऊपर विद्यार्थियों की बैठने की उम्मीद जताई जा रही है। आयोजकों द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की तिथि 12 जनवरी 2011 बताई है। इस बारे में आर्यन बिजनेस स्कूल के डायरेक्टर डा. अंशु कटारिया ने बताया कि परीक्षा में सटीकता एवं निष्पक्षता बनाए रखने के उद्देश्य से इस बार अंतरराष्ट्रीय मानदंडों पर आधारित बहु विविध प्रश्न पत्र तैयार किए गए हैं। इतना ही नहीं कैट की परीक्षा का शैड्यूल टाइम से पहले घोषित करने से विद्यार्थियों को समय काफी मिल जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक विद्यार्थी का प्रश्न पत्र एक-दूसरे से भिन्न होगा लेकिन इनका मूल्यांकन एक स्केल पर होगा। प्रश्न पत्रों का मूल्यांकन तीन खंडों और चार स्तरों पर किया जाएगा, परंतु एक खंड में उच्च स्कोप का अर्थ यह नहीं होगा कि विद्यार्थियों को दूसरे खंड में भी अधिक अंक प्राप्त होंगे। प्रत्येक प्रश्न पत्र एक दूसरे से भिन्न होंगे, इसलिए संभव है कि कुछ प्रश्न थोड़े कठिन हों। उन्होंने बताया कि अगर दो विद्यार्थियों को अलग-अलग प्रश्न पत्र मिले हैं और उन्होंने समान प्रश्नों के सही उत्तर दिए हैं तो इन्हें एक स्तर पर रखना उचित नहीं होगा। इसको ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के प्रश्न पत्रों की तुलना की जायेगी और दोनो प्रश्न पत्रों में जो प्रश्न समान होंगे उसमें प्राप्त अंक को आधार बनाया जाएगा।

मेरिट-ट्रेक व एबरोन करवाएगी कैट :
बीते साल पहली बार कैट की आनलाइन परीक्षा में आई खामियों से सबक लेते हुए इस बार प्रोमेट्रिक द्वारा एनआईटी से परीक्षा आयोजन का कांट्रेक्ट वापिस ले मेरिट-ट्रेक व एबरोन कंपनी को सौंपा है। देश भर के 33 शहरों में मेरिट-ट्रेक व एबरोन द्वारा कैट का आयोजन करवाया जाएगा(कुसुम अग्निहोत्री,दैनिक जागरण,जालंधर,16.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।