शिक्षा मित्रों के प्रदर्शन के बाद अब बीटीसी पत्राचार अभ्यर्थियों ने 20 से 21 सितम्बर तक लखनऊ के शहीद स्मारक स्थल पर विशाल प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। सेवारत बीटीसी पत्राचार संघर्ष सेवा समिति ने सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी दी है। समिति ने आत्मदाह करने वाले 27 बीटीसी पत्राचार अभ्यर्थियों की सूची भी तैयार कर ली है। उधर इंकलाबी नौजवान सभा ने मंगलवार को शिक्षा मित्रों पर हुई लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश भर में 18 सितम्बर को प्रदेश भर में धरना देने का निर्णय लिया है। समिति के प्रदेश अध्यक्ष नबी रसूल अंसारी ने बताया कि इस समय राज्य में करीब पन्द्रह हजार बीटीसी पत्राचार प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी हैं। लगातार कई बार आंदोलन करने के बाद भी शासन प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं कर रहा है। इसके विरोध में सभी पन्द्रह हजार अभ्यर्थी तीन दिन तक शहीद स्मारक पर धरना देंगे(दैनिक जागरण,लखनऊ,16.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।