मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

16 सितंबर 2010

मैंडरिन पढ़ाएगा सीबीएसई

चीन के अधिकांश हिस्सों में बोली जाने वाली भाषा मैंडरिन बहुत जल्द केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के पाठ्यक्रम में शामिल होगी। भारत और चीन ने भारतीय शिक्षकों को यह भाषा सिखाने के तरीकों पर बुधवार को चर्चा की। चीन यात्रा पर गए भारत के मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने पेइचिंग में कहा, चीन हमारा ताकतवर पड़ोसी है और वैश्विक साधनों के सबसे बड़े उपभोक्ता के रूप में उभर रहा है। हम इसे यूं ही नहीं ले सकते। चीन को भारत में प्रस्तुत करने का सबसे बढि़या तरीका यही है कि इसकी भाषा को अपने यहां प्राथमिक स्तर पर पढ़ना शुरू किया जाए ताकि हमारे बच्चों में चीन के बारे में रुचि पैदा हो और वे इसके बारे में जान सकें। चीन के शिक्षा मंत्री युआन गुइरेन के साथ हुई सिब्बल की बातचीत में यह मुद्दा प्रमुखता से रखा गया। युआन ने वादा किया कि वह भारतीय शिक्षकों को चीन की भाषा सिखाने के तरीकों पर गंभीरता से विचार करेंगे(दैनिक जागरण,पटना,16.9.2010)।
-------------------------------------------------------------------------------
भारत और चीन के बीच बडी तादाद में भारतीय शिक्षकों को भाषा कौशल सिखाने के तरीके पर चर्चा के दौरान 'मंडारिन' को सीबीएसई पाठ्यक्रम में शामिल करने का फैसला किया गया।

मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, चीन हमारा ताकतवर पडोसी है और वैश्विक संसाधनों के एक बडे उपभोक्ता के तौर पर उभर रहा है। हम इससे अलग नहीं रह सकते। भारत में चीन का परिचय देने का सबसे बेहतर तरीका इसकी भाषा को प्राथमिक स्तर पर शुरू करना है ताकि हमारे बच्चे चीन के बारे में जानने के प्रति रूचि पैदा कर सकें। चीन के शिक्षा मंत्री युआव गुइरेन के साथ सिब्बल की बातचीत में यह मुद्दा प्रमुखता से उभर कर सामने आया
। चीनी शिक्षा मंत्री ने भारत में भारतीय शिक्षकों को चीनी भाषा का प्रशिक्षण देने के तरीके पर काम करने का वादा किया है। सिब्बल ने यहां भारतीय पत्रकारों से कहा, ज्यादा से ज्यादा भारतीय नागरिकों को चीनी सिखाएं। भारत में ऎसे ढेरों चीनी प्रशिक्षक आएं जो स्कूलों में युवा छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करें। हम इसी तरह अपने बच्चों में चीन के प्रति रूचि पैदा करेंगे(राजस्थान पत्रिका,16.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।