मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

16 सितंबर 2010

आईपीयू में अधिकारियों ने बाहरी छात्रों को पीटा

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में पूर्वी राज्यों के छात्रों से मारपीट का मामला सामने आया है। पीडि़त छात्रों ने इसकी लिखित शिकायत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीके बंधोपाध्याय से की है। विवि प्रशासन ने मामले को जांच करवाने का आश्वासन दिया है। आईपी विश्वविद्यालय में काउंसलिंग के लिए आए तीन छात्रों ने बुधवार को आरोप लगाया कि विवि में काउंसलिंग कर रहे अधिकारियों ने उनकी पिटाई की और क्षेत्र विशेष को लेकर टिप्पणी की। पीडि़त छात्र राहुल ने कहा कि काउंसलिंग के दौरान कुछ अधिकारियों ने दस्तावेज देखने के दौरान उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और कहा कि दूसरे राज्यों के छात्र यहां फर्जी तरीके से आ जाते हैं। राहुल ने बताया कि दस्तावेज जंाच रहे अधिकारियों ने पुलिस के हवाले कराने की धमकी भी दी और कहा कि यहां से चुपचाप अपने राज्य चले जाना। अगर किसी को भी इसकी जानकारी दी तो कॅरियर खराब करूंगा ही, साथ ही इलेक्ट्रिक शॉक भी दूंगा। प्रताडि़त छात्र विवि के उच्चाधिकारियों को आपबीती सुनाने के लिए काफी देर तक खड़े रहे, लेकिन किसी ने भी इनकी सुध नहीं ली। इसके बाद सभी छात्रों ने घटना की लिखित शिकायत विवि प्रशासन से की। इस बारे में आईपीयू की प्रवक्ता नलिनी रंजन सिंह का कहना है कि कुछ छात्रों ने कुलपति से लिखित शिकायत की है। इसमें छात्रों ने काउंसलिंग के दौरान पिटाई होने की बात कही है। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी(दैनिक जागरण,दि्ल्ली,16.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।