मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 सितंबर 2010

पंजाब राज्य बिजली निगमःएसडीओ की भर्ती में घालमेल!

पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन की सब डिवीजनल आफिसर(एसडीओ) की भर्ती पर घालमेल की बू आने लगी है।

अंदेशा जताया जा रहा है कि कुछ विशेष अभ्यर्थियों को फायदा पहुंचाने के लिए पावरकॉम के अफसरों ने विशेष योजना बनाई। भर्ती में हुई घालमेल की किसी को हवा न लगे इसके लिए परीक्षा के दिन ही प्रश्नपत्र जला दिए। अब पावरकॉम किसी को भी प्रश्नपत्रों की कापी देने के लिए तैयार नहीं है। अब सवाल यह उठता है कि अगर पावरकॉम ने परीक्षा के दिन ही सभी प्रश्नपत्रों को जला दिया था तो उत्तरों की जांच कैसे हुई? इसके अलावा अगर पावरकॉम के पास प्रश्नपत्र उपलब्ध हैं तो वो इसकी जानकारी क्यों नहीं दे रहे हैं?

यह मामला तब सामने आया जब लुधियाना के एक अभ्यर्थी ने सूचना अधिकार एक्ट के तहत पावरकॉम से इस संबंध में जानकारी मांगी। पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन ने 13 सितंबर 2009 को असिस्टेंट इंजीनियर/ इलेक्ट्रिकल (एसडीओ) के पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा ली थी।

पावरकॉम ने परीक्षा की जिम्मेदारी नोएडा की कंपनी एजुकेशनल कंसलटेंट (आई) लिमिटेड को दी थी। पावरकॉम के अफसरों का कहना है कि कंपनी ने परीक्षा लेकर परिणाम उन्हें सौंपे हैं। परीक्षा देने वाले लुधियाना निवासी गुरशरणजीत सिंह का जब मेरिट सूची में नाम नहीं मिला तो उन्होंने पावरकॉम से अपनी ओएमआर शीट, प्रश्नपत्र और सही उत्तरों के बारे में जानकारी मांगी। पावरकॉम का जवाब भी हैरान करने वाला है।

विभाग ने परीक्षा समाप्त होते ही सेंटर परिसर में प्रश्न पत्र जला दिए हैं और उनके पास अब प्रश्नपत्र उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा पावरकॉम ओएमआर शीट दिखाने में भी आनाकानी कर रहा है। गुरशरणजीत ¨सह ने बताया कि उन्होंने मेरिट सूची में आने वाले अन्य परीक्षार्थियों की ओएमआर शीट भी मांगी थी। लेकिन उन्होंने यह भी नहीं दी। - केडी चौधरी, चेयरमैन पावरकॉम

सवाल: क्या किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के दिन ही प्रश्नपत्रों को नष्ट किया जाना सही है?
जवाब: नहीं। यह तो सही नहीं है।

सवाल: तो फिर पावरकॉम ने 13 सितंबर 2009 को हुई भर्ती के दिन प्रश्नपत्र क्यों जला दिए थे?
जवाब: मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है। वैसे परीक्षा किसी अन्य एजैंसी से करवाई गई थी।

सवाल: पावरकॉम ने तो यह लिखकर दिया है कि परीक्षा के दिन ही प्रश्नपत्रों को जलाया गया है। क्या यह कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए तो नहीं किया गया?
जवाब: अगर ऐसा कुछ हुआ तो इसकी जांच की जाएगी।

सवाल: कुछ लोगों को शिकायत है कि भर्ती के दौरान घालमेल हुआ है। इसीलिए पावरकॉम ओएमआर शीट दिखाने में आनकानी कर रहा है?
जवाब: जिन अभ्यार्थियों को ऐसी शिकायत है वो मुझसे मिलें। मामले की जांच की जाएगी। यदि शिकायत सही पाई गई तो प्रक्रिया को फिर से रिव्यू किया जाएगा और योग्य अभ्यर्थियों को उनका हक दिया जाएगा।

प्रश्नपत्रों को परीक्षा के दिन ही जलाना गलत है। यह तो सरकारी दस्तावेज होते हैं। जिसके बारे में लोग कभी भी जानकारी ले सकते हैं। प्रश्नपत्रों को जलाने से यह लग रहा है कि कुछ छुपाने की कोशिश की गई है। दस्तावेजों को संभाला जाना चाहिए ताकि कोर्ट केस जैसी स्थिति में उनको अदालत के सामने पेश किया जा सकता है। - एचएस बेदी, प्रधान इंजीनियर्स एसोसिएशन पावरकॉम(राजेश भट्ट,दैनिक भास्कर,लुधियाना,2.9.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।