मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 सितंबर 2010

डेंटल असिस्टेंट के तौर पर करिअर

दिल्ली की साउथ एक्स की अनुपमा आजकल सबको बड़ी शान से बताती हैं कि उनकी होने वाली बहू डेंटल एसिस्टेंट है। लाखों रुपए सालाना वेतन और मॉडर्न लाइफस्टाइल। हाल ही में यू.एस. डिपार्टमेंट ऑफ लेबर के ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स ने भी डेंटल एसिस्टेंट पर कुछ टिप्पणियां की हैं। मेडिकल जगत में बहुत तेजी से उभरे इस क्षेत्र ने कई युवाओं को प्रभावित किया है।

हालांकि भारत में मीडिया ने इस कोर्स को एक बड़े स्तर पर कभी नहीं दर्शाया लेकिन विदेशों में इस कोर्स की बहुत मांग है और बड़ी-बड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियां आजकल मुंह मांगें वेतन पर डेंटल एसिस्टेंट की नियुक्तियां कर रही हैं। धीरे-धीरे भारत में भी ऐसे संस्थान खुल रहे हैं जहां इस कोर्स का उत्तम प्रशिक्षण दिया जाता है।

विशेषज्ञों की राय

परफेक्ट वेलनेस सेंटर फॉर डेंटल एंड आई केयर के प्रबंध निदेशक अंकित अग्रवाल भी मानते हैं कि कॅरिअर के रूप में डेंटल एसिस्टेंट व ऑपटोमेट्री की भारत जैसे देश में आपार संभावानाएं हैं। इसमें कॅरिअर बनाने पर आप अच्छी आमदनी के साथ-साथ सामाजिक सम्मान और सुनहरे भविष्य का सपना देख सकते हैं।

परफेक्ट डेंटल केयर सेंटर के ही प्रधान डॉ. कपिल गांधी के शब्दों में "शहरों में आज आपको डेंटल केयर अस्पताल और क्लीनिक की भरमार मिल जाएगी। बड़े शहरों में आमदनी भी अच्छी है। आप चाहें तो १२वीं के बाद सिर्फ बैचलर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) करके भी आप इस क्षेत्र में आ सकते हैं यदि आप एमबीए करते हैं तब तो सोने पर सुहागा होगा। एमडीएस के लिए आप अपनी रुचि के अनुरूप ८ विभिन्न क्षेत्रों में से किसी का भी चुनाव कर सकते है। आगे आपके हाथ में है चाहे तो अपना क्लीनिक खोल लें अथवा किसी भी अच्छे अस्पताल में व क्लीनिक में आप ३० से ४० हजार रुपए तक शुरुआती वेतन पर काम शुरू कर सकते हैं।

वर्तमान परिप्रेक्ष्य

डेंटल एसिस्टेंट व ऑपटोमेट्री एक उच्चस्तरीय कॅरिअर है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसके रजिस्ट्रेशन व लाइसेंसिंग का अधिकार डेंटल एसिसटिंग नेशनल बोर्ड जैसी प्रख्यात संस्थाओं के पास है। ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में अभी लगभग ९००० ऑपटोमेट्रिस्ट हैं, जबकि हमें आवश्यकता करीब १ लाख १५ हजार की है।

इससे स्पष्ट है कि फिलहाल आने वाले समय में इस क्षेत्र में नौकरियों की भरमार है। वर्ष २००९ में कमीशन ऑन डेंटल अक्रेडटेशन (सीओडीए) ने २८१ डेंटल एसिसटिंग कार्यक्रमों को मंजूरी दे दी, जिसके बाद से जैसे इस कोर्स को चुनने वाले छात्रों की बाढ़ ही आ गई।

अगर अमेरिका का उदाहरण लें तो वर्ष २००८ में वहां आमतौर पर एक डेंटल एसिस्टेंट की आमदनी ३२,३८० डॉलर सालाना थी जो कि भारतीय मुद्रा में लगभग १४.८९ लाख रुपए है। वैसे वहां एक अनुभवी डेंटल एसिस्टेंट सालाना ४६,१५० डॉलर लगभग २२.२१ लाख रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

कोर्स एवं कार्यप्रणाली

इंडस्ट्री में एक प्रसिद्ध डेंटल एसिस्टेंट बनने हेतु आपको डेंटल एसिसटिंग नेशनल बोर्ड द्वारा आयोजित किया रेडिएशन हेल्थ एंड सेफ्टी एग्जामिनेशन पास करना होता है। आमतौर पर एक डेंटल एसिस्टेंट को मरीजों के डेंटल रिकॉर्ड जुटाने से लेकर डेंटल सर्जरी व जांच उपकरण संभालना, रेडियोग्राफी व एक्स-रे रिपोर्ट बनाना, नकली दांत बनवाने जैसे समस्त कार्य देखने होते हैं।

हालांकि इस कोर्स के दौरान आपको बायोलॉजी और केमेस्ट्री से लेकर हेल्थ और ऑफिस पै्रक्टिस जैसे विषय भी पड़ने पड़ेंगे। परंतु कोर्स पूरा होते ही आप एक अच्छी नौकरी पा सकते हैं। जिसमें मोटी आमदनी के साथ-साथ पूरा आराम हो और एक सामाजिक रुतबा भी।

कहाँ से करें कोर्स
  1. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज,दिल्ली
  2. सेठ जी.एस.मेडिकल कॉलेज,मुम्बई
  3. आईटीएस सेंटर फॉर डेंटल स्टडीज एंड रिसर्च,गाजियाबाद
  4. नैयर हॉस्पीटल डेंटल कॉलेज,मुंबई
  5. पटना डेंटल कॉलेज,पटना
(दीपिका शर्मा,नई दुनिया,दिल्ली,6.9.2010)।

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।