मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 सितंबर 2010

पत्रकारों के लिए वेतनबोर्ड की अंतरिम रिपोर्ट अक्तूबर के अंत तक

पत्रकारों और गैर पत्रकारों के लिए नये साल की शुरूआत जोरदार रहने की संभवना है क्योंकि उनके लिए गठित वेतनबोर्ड की अंतरिम रिपोर्ट अक्तूबर महीने के अंत तक आने की पूर्ण संभावना है जबकि अंतिम रिपोर्ट 31 दिसंबर 2010 के अंत तक आने के आसार हैं।

कान्फेडरेशन और न्यूज एजेंसी और न्यूजपेपर एम्प्लायज आर्गेनाइजेशन के महासचिव एम एस यादव ने भाषा को बताया, वेतनबोर्ड के अध्यक्ष जी आर मजीठिया के नेतृत्व में उसके सारे सदस्यों ने श्रममंत्री मल्लिकाजरुन खड़गे से मिलकर कहा कि वेतनबोर्ड 31 दिसंबर 2010 तक अपनी रिपोर्ट देने के लिए वचनबद्ध है। इससे पहले अक्तूबर के अंत तक इसकी एक अंतरिम रिपोर्ट आयेगी जिसपर कर्मचारी यूनियनों, मालिकों के संगठन तथा शेष पक्षों की टिप्पणी मांगी जायेगी। वेतनबोर्ड के सदस्यों ने बताया कि देश भर में मौखिक सुनवाई का काम पूरा हो चुका है उसके बाद दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के सभी कर्मचरी संगठनों और मालिकों के संघों की सुनवाई भी पूरी हो चुकी है। अब अंतरिम रिपोर्ट और अंतिम रिपोर्ट लिखने का काम शुरू हो गया है।

श्रममंत्री से बोर्ड के सदस्यों ने यह शिकायत की कि वेतनबोर्ड को श्रम मंत्रालय से जिस सहयोग की उम्मीद थी वह उसे नहीं मिल रही। उन्होंने अपनी राय व्यक्त की कि वेतनबोर्ड एक स्वायत्त निकाय है और उसके काम में किसी तरह का हस्तक्षेप उचित नहीं है।

इस बैठक में वेतनबोर्ड के अध्यक्ष मजीठिया के अलावा कान्फेडरेशन और न्यूज एजेंसी और न्यूजपेपर एम्प्लायज आर्गेनाइजेशन के महासचिव एम एस यादव, वेतनबोर्ड के सदस्यों में सुरेश अखौरी, के विक्रमराव, एन के त्रिखा, वी पी सिंह, नरेश मोहन, प्रताप टी शाह, गुरिन्दर सिंह और के एम साहनी शामिल हुए(पीटीआई,दिल्ली,22.9.2010)।

2 टिप्‍पणियां:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।