पत्रकारों और गैर पत्रकारों के लिए नये साल की शुरूआत जोरदार रहने की संभवना है क्योंकि उनके लिए गठित वेतनबोर्ड की अंतरिम रिपोर्ट अक्तूबर महीने के अंत तक आने की पूर्ण संभावना है जबकि अंतिम रिपोर्ट 31 दिसंबर 2010 के अंत तक आने के आसार हैं।
कान्फेडरेशन और न्यूज एजेंसी और न्यूजपेपर एम्प्लायज आर्गेनाइजेशन के महासचिव एम एस यादव ने भाषा को बताया, वेतनबोर्ड के अध्यक्ष जी आर मजीठिया के नेतृत्व में उसके सारे सदस्यों ने श्रममंत्री मल्लिकाजरुन खड़गे से मिलकर कहा कि वेतनबोर्ड 31 दिसंबर 2010 तक अपनी रिपोर्ट देने के लिए वचनबद्ध है। इससे पहले अक्तूबर के अंत तक इसकी एक अंतरिम रिपोर्ट आयेगी जिसपर कर्मचारी यूनियनों, मालिकों के संगठन तथा शेष पक्षों की टिप्पणी मांगी जायेगी। वेतनबोर्ड के सदस्यों ने बताया कि देश भर में मौखिक सुनवाई का काम पूरा हो चुका है उसके बाद दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के सभी कर्मचरी संगठनों और मालिकों के संघों की सुनवाई भी पूरी हो चुकी है। अब अंतरिम रिपोर्ट और अंतिम रिपोर्ट लिखने का काम शुरू हो गया है।
श्रममंत्री से बोर्ड के सदस्यों ने यह शिकायत की कि वेतनबोर्ड को श्रम मंत्रालय से जिस सहयोग की उम्मीद थी वह उसे नहीं मिल रही। उन्होंने अपनी राय व्यक्त की कि वेतनबोर्ड एक स्वायत्त निकाय है और उसके काम में किसी तरह का हस्तक्षेप उचित नहीं है।
इस बैठक में वेतनबोर्ड के अध्यक्ष मजीठिया के अलावा कान्फेडरेशन और न्यूज एजेंसी और न्यूजपेपर एम्प्लायज आर्गेनाइजेशन के महासचिव एम एस यादव, वेतनबोर्ड के सदस्यों में सुरेश अखौरी, के विक्रमराव, एन के त्रिखा, वी पी सिंह, नरेश मोहन, प्रताप टी शाह, गुरिन्दर सिंह और के एम साहनी शामिल हुए(पीटीआई,दिल्ली,22.9.2010)।
ाग्रिम बधाईयाँ ले लीजिये।
जवाब देंहटाएंअच्छी जानकारी मिली।बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!
जवाब देंहटाएंआभार, आंच पर विशेष प्रस्तुति, आचार्य परशुराम राय, द्वारा “मनोज” पर, पधारिए!
अलाउद्दीन के शासनकाल में सस्ता भारत-2, राजभाषा हिन्दी पर मनोज कुमार की प्रस्तुति, पधारें