मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 सितंबर 2010

बरकतउल्ला विविःयूनानी मेडिसिन की परीक्षा रद्द नहीं होने से चिंता

अयोध्या में विवादित स्थल के मालिकाना हक पर 24 सितम्बर को आने वाले अदालत के फैसले के मद्देनजर बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल की बैचलर आफ यूनानी मेडिसिन :बीयूएमएस: की परीक्षा रद्द करने का आग्रह करते हुए कुलपति को एक ज्ञापन सौंपा गया है।

विश्वविद्यालय ने अपनी कुछ अन्य परीक्षायें पहले ही रद्द कर दी हैं।

बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय में बीयूएमएस के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने कुलपति प्रो. निशा दुबे को आज एक ज्ञापन भेजकर 24 सितंबर को निर्धारित यह परीक्षा भी रद्द करने और उसकी नयी तिथि घोषित करने की मांग की है।

इन विद्यार्थियों का कहना है कि विश्वविद्यालय ने बैचलर आफ आयुर्वेदिक मेडिसिन :बीएएमएस:, बैचलर आफ फिजिकल एजुकेशन :बीपीईडी: एवं बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन :बीबीए: की शुक्रवार 24 सितंबर को निर्धारित परीक्षाएं उस दिन अयोध्या पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के संभावित फैसले के मद्देनजर स्थगित की हैं, लेकिन बीयूएमएस की परीक्षाओं के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय को चाहिए कि वह इस परीक्षा को भी निरस्त कर इसकी नयी तिथि घोषित करे ताकि इससे संबंधित विद्यार्थी और उनके अभिभावक निश्चिंत हो सकें(पीटीआई,भोपाल,22.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।