मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 सितंबर 2010

गढ़वाल विश्वविद्यालय:कोटे वाले छात्रों की मेरिट सामान्य श्रेणी से ऊंची

गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने क्षैतिज आरक्षण की मेरिट को सामान्य श्रेणी से ऊंचा कर दिया है। विवि ने बीएड दाखिले के लिए ओबीसी व एसटी कोटे की कट ऑफ मेरिट को सामान्य श्रेणी से पांच अंक ज्यादा तय किया है। यानी सामान्य छात्रों को एसटी, ओबीसी से कम अंकों पर दाखिला मिलेगा। ऐसे में कोटे की सीटों से प्रवेश की हसरत पाले युवाओं को दिन में ही तारे दिख रहे हैं। एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि का बीएड सत्र एक तो पहले ही डेढ़ साल लेट चल रहा है, उस पर कट ऑफ लिस्ट ने सारे मानकों को तार-तार कर दिया है। फरवरी में आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्रीय विवि ने कोर्ट के आदेश पर 21 अगस्त से काउंसिलिंग प्रक्ति्रया शुरू की। विवि ने प्रवेश के लिए जो कट ऑफ जारी की है, वह भ्रमित करने वाली है विवि ने कला वर्ग में सामान्य छात्रों के लिए 227 व छात्राओं के लिए 218 अंकों का कटऑफ जारी किया है। अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए यह आंकड़ा 232, छात्राओं के लिए 223, पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए 231 और छात्राओं के लिए 223 होगा। ऐसे में साफ है कि पहली काउंसिलिंग में ऐसे सैकड़ों एसटी और ओबीसी छात्र- छात्रा शामिल नहीं हो पाएंगे, जिन्हें नियमानुसार शामिल किया जाना चाहिए था। विवि के कुलसचिव डॉ.यूएस रावत का कहना है कि कट ऑफ लिस्ट एनसीटीई और मानव संसाधन मंत्रालय के निर्देशों के तहत जारी हुई है। वही, यूटीयू के मौजूदा कुलसचिव सीएस मेहता ने कहा, कट ऑफ जारी करने में जरूर कहीं कोई खामी हुई होगी(दैनिक जागरण,राष्ट्रीय संस्करण, १२.९.२०१०)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।