मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 सितंबर 2010

डूसू ने लगाई सेमेस्टर सिस्टम पर ब्रेक की गुहार

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) ने सेमेस्टर सिस्टम पर कुलपति से ब्रेक लगाने की गुहार लगाई है। पदाधिकारियों ने कहा है कॉलेजों में अबतक प़ढ़ाई नहीं हुई है। आगे भी क्लास आयोजित करने के मौके कम हैं। ऐसे में प्रशासन सेमेस्टर सिस्टम को फिलहाल स्थगित करे। इसे अगले साल से पूरी योजना के साथ लागू करे।

प्रशासन इस मुद्दे पर शिक्षकों व छात्र प्रतिनिधियों से भी बातचीत करें। पदाधिकारियों ने अदिति कॉलेज की छात्रा वैशाली की मृत्यु पर दुख जताते हुए प्रशासन से परीक्षा विभाग के दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। डूसू अध्यक्ष जीतेन्द्र चौधरी ने मीडिया को दिए गये वक्तव्य में कहा है कि सेमेस्टर को लेकर साइंस के छात्र खासे चिंतित हैं। इस मुद्दे पर प्रशासन और शिक्षकों के बीच चल रहे गतिरोध के कारण ज्यादातर कॉलेजों में कक्षाएं नहीं हुई हैं। २५ दिन बाद राष्ट्रमंडल खेल है। उसके बाद दशहरा आदि की छुट्टियां है। ऐसी स्थिति में अक्तूबर तक कॉलेजों में प़ढ़ाई नहीं होगी।

प्रशासन ने सेमेस्टर के हिसाब से नवम्बर में साइंस के कोर्सेज में परीक्षा आयोजित करने का कार्यक्रम रखा है। यह छात्रों के लिए परेशानी का सबब बनेगा। डूसू सचिव नीतू डबास ने बताया कि मौजूदा समय में विश्वविद्यालय समुदाय में इसको लेकर सर्वसम्मति नहीं है। इसलिए प्रशासन से मांग की गई है कि सेमेस्टर लागू करने से पहले शिक्षकों और छात्रों से बातचीत हो। सर्वसम्मति बनने के बाद ही इसे अगले साल से लागू किया जाए। डूसू ने विद्वत परिषद में छात्र प्रतिनिधियों को शामिल करने के लिए चुनाव कराने की भी मांग रखी है।

अदिति कॉलेज की छात्रा वैशाली की मौत के मामले में डबास ने बताया कि परीक्षा विभाग में किस तरह अव्यवस्था का आलम है इस घटना से यह साबित हो गया है। इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए परीक्षा विभाग को भी सुधारने की जरूरत है। उधर, छात्रा की मौत पर परीक्षा विभाग के डीन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच की जा रही है कि रिजल्ट में कहां चूक हुई।

उधर एक छात्र संगठन एसएफआई ने भी बीएलएड की छात्रा वैशाली की मौत के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि सेमेस्टर लागू करने से पहले परीक्षा विभाग को सुधारा जाए। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रोशन किशोर ने कहा है कि कुलपति परीक्षा विभाग में सुधार लाएं(नई दुनिया,दिल्ली,9.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।