मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 सितंबर 2010

सैन्यकर्मियों के लिए अलग वेतन आयोग की संभावना तलाशे केंद्रःसुप्रीम कोर्ट

सैन्यकर्मियों के वेतन संबंधी विवादों से चिंतित सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह सेना में सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए अलग वेतन आयोग गठित करने के सुझाव पर विचार करे।

न्यायमूर्ति मार्कंडेय काटजू और तीरथ सिंह ठाकुर की खंडपीठ ने बुधवार को "रैंक वेतन" में वृद्धि को लेकर सेवारत और सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों की याचिका पर सुनवाई के दौरान अटार्नी जनरल गुलाम वाहनवती और सालीसिटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यम से कहा कि वह सैन्यकर्मियों के लिए अलग वेतन आयोग गठित करने के विचार पर सरकार निर्देश प्राप्त करके अदालत को सूचित करें।

न्यायाधीशों का कहना था कि ऐसे वेतनमान की अध्यक्षता देश के सेवानिवृत्त प्रधान न्यायाधीश या सुप्रीम कोर्ट का कोई न्यायाधीश कर सकता है।

न्यायाधीशों ने कहा कि सेना के लोग बहुत अनुशासित होते हैं और वे दूसरे लोगों की तरह अपनी समस्याओं को लेकर हड़ताल भी नहीं कर सकते हैं। न्यायाधीशों का मत था कि सैन्यकर्मियों को वेतन से जुड़े मसलों को लेकर संघर्ष करने के लिए बाध्य नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसी स्थिति देश के लिए बहुत दुखद होगी।

न्यायाधीशों का रुख देखते हुए सालीसिटर जनरल ने कहा कि वह सरकार से आवश्यक निर्देश प्राप्त करके अदालत को वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे। इस पर अदालत ने इन सैन्यकर्मियों की याचिका पर सुनवाई १८ अक्टूबर के लिए स्थगित कर दी(नई दुनिया,दिल्ली,9.9.2010)।

1 टिप्पणी:

  1. इस जानकारी के लिए आपको धन्यवाद

    ‘‘ आदत यही बनानी है ज्यादा से ज्यादा(ब्लागों) लोगों तक ट्प्पिणीया अपनी पहुचानी है।’’
    हमारे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।

    मालीगांव
    साया
    लक्ष्य

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।