मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 सितंबर 2010

पलवलःफ़र्ज़ी डिग्री बनाने वाले गिरफ्तार

पुरानी जीटी रोड स्थित फोटो स्टेट की एक दुकान पर छापा मारकर पलवल एसडीएम ने नकली मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य कई फर्जी प्रमाण-पत्र बनाने के आरोप में दो युवकों को दबोचा। आरोपियों को सिटी थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने एसडीएम की शिकायत पर दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शनिवार रात एसडीएम अंशज सिंह ने सवा सौ पुलिसकर्मियों के साथ फोटोस्टेट की दुकान पर छापा मारा था।

चोरी-छिपे फर्जी डिग्रियां बनाने को लेकर प्रशासन को काफी शिकायतें मिल रही थीं। इसी आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देर रात फोटेस्टेट शॉप पर छापा मारकर आरोपियों को धर दबोचा। एसडीएम अंशजसिंह के मुताबिक उन्हें सूचना मिली कि जयराम फोटो स्टेट पर नकली मार्कशीट के साथ अन्य फर्जी प्रमाण-पत्र बनाने का कार्य किया जाता है। डीसी डॉ.अमित अग्रवाल के निर्देश के बाद एसडीएम के नेतृत्व में पूरी टीम दुकान पर छापा मारा। इस दौरान दुकान मालिक कालड़ा कॉलोनी निवासी संदीप व मंडोरी निवासी गोपाल को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया।

जांच के दौरान यहां से फर्जी प्रमाण पत्र, हिंदी साहित्य सम्मेलन, इलाहबाद यूपी बोर्ड ऑफ स्कूल एजूकेशन, हरियाणा मैट्रिक मार्कशीट संबंधित अन्य कई कागजात मिले। आरोप है कि गोपाल व संदीप कंप्यूटर से नकली मार्कशीट व अन्य कागजात तैयार करके बच्चों को असली मार्कशीट बताकर मोटी रकम में बेचते थे। दुकान को सील कर दिया गया है। मौके से कंप्यूटर, मोहर व अन्य सामान को कब्जे में ले लिया गया है।

अन्य दुकानों की भी होगी चैकिंग

एसडीएम अंशजसिंह ने कहा कि वे पलवल की अन्य दुकानों की भी चैकिंग करेंगे। अगर कोई भी गैर कानूनी कार्य करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है(दैनिक भास्कर,पलवल,6.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।