मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 सितंबर 2010

मध्यप्रदेशःउच्च शिक्षा की छात्रवृत्ति के लिए केंद्र को पत्र

केन्द्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली मेरिट-कम-मीन्स (उच्च शिक्षा) छात्रवृत्ति के आवेदन लेने की तिथि बढ़ाने के लिए पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण आयुक्त रघुबीर श्रीवास्तव ने केन्द्र सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय में संयुक्त सचिव उपेन्द्र त्रिपाठी को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि कालेजों के परीक्षा परिणाम देर से आने के कारण नए छात्रों के प्रवेश काउंसिलिंग अभी प्रक्रिया में है। जिसके चलते कई छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति के नवीनीकरण के आवेदन करने से वंचित रह गए हैं। आयुक्त श्री श्रीवास्तव ने अपने पत्र में लिखा है कि अल्पसंख्यक वर्ग के मेडिकल, इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक, एमबीए, एमसीए, बीडीएस, एग्रीकल्चर पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति के लिए वर्ष 2010-11 के लिए केन्द्र सरकार द्वारा नवीन छात्रवृत्ति और नवीनीकरण के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2010 निर्धारित की गई थी। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि केन्द्र के निर्देशों के अनुसार छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं से आवेदन पत्र आमंत्रित कर उनकी डाटा एन्ट्री का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। प्रदेश में इंजीनियरिंग कालेजों के परीक्षा परिणाम देर से आने एवं नए छात्रों को इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक एवं मेडिकल कालजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है। इस कारण अधिकांश छात्र-छात्राओं को कालेज में प्रवेश नहीं मिल पाया है। यही कारण है कि इनके द्वारा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन समय पर नहीं किया जा सका है। ऐसे सभी छात्र-छात्राओं द्वारा अनुरोध किया जा रहा है कि उन्हें छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए और अधिक समय दिया जाए। इन सब को देखते हुए छात्रवृत्ति नवीनीकरण के लिए 15 सितंबर एवं नवीन आवेदन के लिए 30 सितंबर 2010 तक समय बढ़ाया जाए(मध्यप्रदेश,भोपाल,6.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।