बिजली बोर्ड में अनुबंध पर काम कर रहे क र्मियों के वेतन में वृद्धि कर दी गयी है । पहली सितंबर से उनके वेतन में एक हजार रुपए की वृद्धि की गयी है । अब अनुबंध पर काम करने वाले कामगारों को पांच के बदले छह हजार रुपए प्रति माह मिलेंगे। बिहार-झारखंड राज्य विद्युत परिषद फील्ड कामगार यूनियन के महासचिव अमरेन्द्र प्रसाद मिश्र ने यह जानकारी दी। उन्होंने अनुबंधकर्मियों को भविष्यनिधि, सभी प्रकार की छुट्टी, ओवरटाइम व सभी तरह के भत्ते का भुगतान करने की भी मांग की है । श्रम कानूनों के अधीन अनुबंधकर्मी सभी तरह के भत्ते पाने के हकदार हैं । लगभग तीन साल पहले बोर्ड में तीन हजार लोगों को अनुबंध पर एसबीओ, सहायक आपरेटर आदि के पदों पर बहाल किया गया था। ये स्थायी रूप से स्वीकृत पदों पर काम कर रहे हैं । अगर इनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो कामगार आंदोलन पर उतरेंगे(हिंदुस्तान,पटना,9.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।