उत्तरप्रदेश के इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेजों में पहली बार शुरू हो रहीं सांध्य कक्षाओं (इवनिंग क्लासेज) में दाखिले तीन सितंबर से होंगे। काउंसलिंग के जरिये करीब २० निजी कॉलेजों की १२०० सीटों पर अभ्यर्थियों को प्रवेश दिए जाएंगे।
काउंसलिंग में ‘एसईई’ में शामिल सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। साथ ही जो पहले काउंसलिंग करा चुके हैं, वे अभ्यर्थी भी शामिल होकर अपना कॉलेज बदल सकेंगे। काउंसलिंग समन्वयक प्रो. मुकुल सिंह ने बताया कि बुलाए जाने वाले अभ्यर्थी पहले दिन रजिस्टे्रशन कराएंगे और अगले दिन सीटों की च्वॉइस लॉक करेंगे। पहले दिन बीटेक के १ से ७५००० रैंक तक के सभी ओपन कैटेगरी के अभ्यर्थी काउसंलिंग में शामिल हो सकेंगे। खास बात यह कि जिन कॉलेजों में सांध्य कक्षाएं शुरू हो रही हैं वे कानपुर, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, मुरादाबाद व मेरठ शहरों के हैं। इनमें तीन एमबीए व एक बीफार्मा का है और बाकी १६ कॉलेज बीटेक के हैं। गौरतलब है कि प्राविधिक विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों में अभी तक सिर्फ मार्निंग की इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कक्षाएं ही चलती थीं। पहली बार एनसीटीई से अनापत्ति के बाद सांध्य कक्षाएं शुरू हो रही हैं(अमर उजाला,लखनऊ,2.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।