केन्द्रीय सर्वशिक्षा अभियान, सेव दि चिल्ड्रेन, सिनी आशा के समर्थन व अवीवा इंडिया के सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के तहत शुरू किये गये शोषित व अनाथ बच्चों को पुस्तक मिशन का राज्यपाल एमके नारायणन ने आज महानगर में आगाज किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों के लिये यह योजना क्रांतिकारी साबित होगी और इसका सीधा लाभ उन बच्चों को मिलेगा जो किताब खरीदने में सक्षम नहीं हैं। केन्द्र सरकार के हाल में पारित शिक्षा के अधिकार कानून को भी इस मुहिम से काफी बल मिलेगा। नारायणन ने कहा कि आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े परिवारों के बच्चे शिक्षा के बल पर अपनी हैसियत बढ़ा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष सर्व शिक्षा अभियान अवीवा व गैरसरकारी शैक्षिक संगठन सेव दि चिल्ड्रेन के संयुक्त प्रयास से नयी दिल्ली में शुरू किये गये गरीब बच्चों के लिये स्ट्रीट टू स्कूल कार्यक्रम में किताब संगृहीत करने की मुहिम शुरू की गयी थी। राजधानी में अनेक विशिष्ट लोगों व संगठनों के सहयोग से अब तक 1लाख 23हजार किताबें इकट्ठी की गयी हैं। कोलकाता के सिटी सेंटर में आज राज्यपाल ने इसी मुहिम का शुभारंभ किया। इस मौके पर मौजूद बालीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने भी सचिन तेंदुलकर पर लिखी गयी एक किताब सहित दो किताबें भेंट स्वरूप प्रदान की। उन्होंने कहा कि कोलकाता पुस्तक प्रेमियों का शहर है और उनकी इच्छा है कि गरीब बच्चों के लिये इस शहर में दिल्ली से अधिक किताबें इकट्ठा की जायं। कोलकाता में यह मुहिम 5 सितम्बर तक चलेगी। मिथुन ने कहा कि वे अपने मित्रों से भी इस मुहिम को सफल बनाने को कहेंगे(दैनिक जागरण,सिलीगुड़ी संस्करण में कोलकाता की ख़बर)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।