दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में एक बार फिर बहुत सारे छात्र परेशान हो गए हैं । संस्थान की वेबसाइट पिछले दो सप्ताह से खराब है जिसके कारण सूचनाओं के लिए छात्र कभी संस्थान तो कभी वहां के कर्मचारियों के चक्कर लगा रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि ये सब राष्ट्रमंडल खेलों की वजह से हो रहा है।
एसओएल में करीब तीन लाख छात्रों को रिजल्ट और दाखिले की प्रक्रिया के बारे में जानकारी के लिए एक बड़ा माध्यम वेबसाइट है पर बंद है। बीए प्रोग्राम के छात्र ललित गोस्वामी ने बताया कि सप्ताह भर इंतजार के बाद भी रिजल्ट पता नहीं चल पाया तो संस्थान जाकर संपर्क किया। कई और छात्र भी इन दिनों अपने रिजल्ट जानने के लिए परेशान हैं।
लेकिन प्रशासन ने इसके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है। उधर एसओएल के कार्यकारी निदेशक एचसी पोखरियाल ने बताया कि राष्ट्रमंडल खेलों के कारण अधिकारियों ने इंटरनेट की लाइन से छेड़छाड़ की है। इससे वेबसाइट बंद हो गया है। इंजीनियरों से बात हुई है। गुヒवार तक चालू होने की उम्मीद है। विश्वविद्यालय में इसके अलावा इंस्टीट्यूट ऑफ लौंग लर्निंग और कई कॉलेजों की भी वेबसाइट बंद पड़ी है(नई दुनिया,दिल्ली,16.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।