मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 सितंबर 2010

एसएससी:संयुक्त स्नातक परीक्षा में कम्प्यूटर दक्षता की भी जांच

एसएससी की परीक्षाओं में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर में भी दक्ष होना होगा। संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2010 से इस व्यवस्था की शुरुआत की जा रही है। इस परीक्षा के द्वितीय चरण के परिणाम शुक्रवार को घोषित होने जा रहे हैं। एसएससी के चेयरमैन एनके रघुपति ने बताया कि सरकारी सेवाओं में अब सारा कामकाज कम्प्यूटर पर हो रहा है। इसको देखते हुए आयोग ने डाटा इन्ट्री आपरेटर, स्टेनोग्राफर व अन्य सेवाओं के लिए टाइप टेस्ट आदि कम्प्यूटर पर ही अनिवार्य कर दिया है। इस व्यवस्था को अब अन्य सेवाओं के लिए बढ़ाया जा रहा है। संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) में शामिल एलडीसी व अन्य पदों के लिए अब प्रवीणता परीक्षा के साथ साथ कम्प्यूटर दक्षता का भी परीक्षण किया जाएगा। इस बार सीजीएल 2010 के द्वितीय चरण की परीक्षा के परिणाम तीन सितंबर को जारी होने जा रहे हैं। इसमें सफल अभ्यर्थियों के लिए कम्प्यूटर दक्षता परीक्षण इसी साल अक्टूबर-नवंबर में हो जाएंगे(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,3.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।