गौतमबुद्ध तकनीकी विश्वविद्यालय में वर्तमान सत्र से सांध्य कालीन कक्षाएं शुरू हो रही हैं। विवि ने इलाहाबाद सहित प्रदेश के 14 शहरों के इंजीनियरिंग कॉलेजों में यह व्यवस्था लागू करने का फैसला किया है। इसके लिए 3 सितम्बर से पांच दिवसीय विशेष काउंसिलिंग शुरू की जा रही है जिसमें जीबीटीयू में शामिल समस्त अर्ह छात्रों को मौका दिया जाएगा। बीटेक, बीफार्मा एवं एमबीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। संस्थानों में यह कक्षाएं दोपहर 2 से शाम 6 बजे के मध्य संचालित की जाएंगी। जीबीटीयू की विशेष री काउंसिलिंग शुक्रवार से शुरू हो रही है। विवि में पहली बार शुरू हो रही इस व्यवस्था में इलाहाबाद सहित प्रदेश के दर्जन भर कॉलेज शामिल हो रहे हैं। आईईआरटी के इंजीनियरिंग डिग्री डिवीजन के ओएसडी व जीबीटीयू की ऑनलाइन काउंसिलिंग के प्रभारी डा. एससी रोहतगी के अनुसार इस व्यवस्था में इलाहाबाद में शम्भूनाथ इंस्टीट्यूट को शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त आईएमटी मेरठ, ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट नोएडा, एचआर इंस्टीट्यूट गाजियाबाद, आईएमएस गाजियाबाद, मुरादाबाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी मुरादाबाद, हाईटेक इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी कानपुर, राजकुमार गोयल इंस्टीट्यूट गाजियाबाद में यह व्यवस्था चलेगी। तीन सितम्बर को पहली से 75 हजार रैंक के छात्र भाग लेंगे। चार सितम्बर को 75 हजार से समस्त अर्ह अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर कुलसचिव यूएस तोमर की सूचना के अनुसार विशेष काउंसिलिंग का यह चरण इलाहाबाद समेत प्रदेश के समस्त 14 सेंटरों पर सम्पन्न होगा(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,3.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।