केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दाखिले में अनियमितता के आरोपों के बाबत एक प्रतिष्ठित कॉलेज के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब इंजीनियंरिग कॉलेज में सीबीआई की ओर से की गयी छापेमारी के बाद कॉलेज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। यह कॉलेज चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से संचालित है। कॉलेज में इंजीनियरिंग की अहम शाखाओं में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दाखिले की शिकायतें मिलने के बाद सीबीआई ने यहां छापेमारी की थी। अधिकारी ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया से जुड़े दस्तावेजों की जांच करने के बाद सीबीआई ने कॉलेज के कुछ अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। 11 छात्रों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। इस बीच छापेमारी और मामला दर्ज किए जाने के बाबत पूछे जाने पर कॉलेज अधिकारियों ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। संस्थान के निदेशक शहर से बाहर बताए जा रहे हैं(हिंदुस्तान लाइव,चंडीगढ़,8.9.2010)।
मुख्य समाचारः
09 सितंबर 2010
पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज किया मामला
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।