मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 सितंबर 2010

पंजाब:सैकड़ों प्राइवेट विद्यार्थियों को नहीं मिले रोल नंबर

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की लापरवाही से सैकड़ों बच्चों का भविष्य दांव पर लग गया है। दसवीं व बारहवीं के सैकड़ों प्राइवेट विद्यार्थियों को रोल नंबर नहीं मिलने से वह परेशान हैं। सेमेस्टर प्रणाली के तहत परीक्षा सोमवार 6 सितंबर को शुरू होनी है। श्रवण, विकास, विशाल, कुलदीप, सहित दर्जनों विद्यार्थियों ने बताया कि उन्होंने बारहवीं कक्षा की परीक्षा के लिए दाखिला भरा था। इस बार समेस्टर सिस्टम शुरू होने के कारण पहले सेमेस्टर की परीक्षा सोमवार छह सितंबर को शुरू होनी है, लेकिन इस परीक्षा के लिए उन्हें आज तक रोल नंबर नही मिल पाए हंै जिसको लेकर वह परेशान हैं व बोर्ड कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। बोर्ड के स्थानीय डिपो पर उन्हें चंडीगढ़ से रोल नंबर मिलने की बात कही जा रही है। ऐसे विद्यार्थियों की संख्या करीब 250 के करीब है जिन्होंने प्राइवेट तौर पर यह परीक्षा देनी है व उन्हें रोल नंबर नही मिले हैं। इनमें से अनेकों विद्यार्थी शनिवार को स्थानीय कार्यालय के चक्कर काटते दिखे व कुछ विद्यार्थी चंडीगढ़ भी रवाना हो गए। उधर, इस बाबत जब पंजाब शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन दलबीर सिंह ढिल्लो की बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिन बच्चों ने प्राइवेट दाखिला भरा था कि उनके रोल नंबर डाक द्वारा भेज दिए गए थे व यह रोल नंबर नेट पर भी डाल दिए गए थे। इसके अलावा जिनके पास दाखिला भरने की रसीद थी उन्हें रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास अबोहर से काफी बच्चों को रोल नंबर न मिलने की शिकायत आई थी, जिसके बारे में बोर्ड मैनेजर से बात कर उन्हें हिदायतें जारी कर दी गई हैं(दैनिक जागरण,अबोहर ,५.९.2010 )।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।