मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 सितंबर 2010

चौ. चरण सिंह विविःकम नहीं होंगे एडमिशन

चौ. चरण सिंह विवि से सम्बद्ध सभी डिग्री कालेजों में अब सत्र-2010-11 में भी पिछले साल के बराबर ही प्रवेश होंगे। गुरुवार को जिला-प्रशासन की मौजूदगी में हुई बैठक में यह सहमति बनी है। इसे मंजूरी देने के लिए शुक्रवार को विवि प्रवेश समिति की आपात बैठक बुलाई गई है। विवि से सम्बद्ध सभी कालेजों में 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाने के लिए गत 16 अगस्त को शासनादेश जारी किया गया था। इसे लागू करने की मांग को लेकर छात्र करीब एक महीने से आंदोलन कर रहे थे। विगत दिनों छात्रों ने कमिश्नरी पर जोरदार प्रदर्शन भी किया था। गुरुवार को जिला प्रशासन की मौजूदगी में विवि प्रशासन व डिग्री कालेजों के प्राचार्यो की बचत भवन में करीब बैठक हुई। इसमें सीटें बढ़ाने को लेकर आए दिन होने वाले छात्रों के हंगामे व विवि का साफ रुख न होने को लेकर एडीएम सिटी महावीर सिंह आर्य ने कड़ी नाराजगी जताई। छात्रों की मांग थी या तो 20 प्रतिशत सीट वृद्धि के गत 16 अगस्त को जारी शासनादेश को तत्काल लागू किया जाय या गत वर्ष जितने विद्यार्थियों को ही इस बार भी सभी कालेजों में प्रवेश दिया जाए। मेरठ विवि व कालेज प्राचार्यो के बीच वार्ता के बाद दूसरे फार्मूले को ज्यादा व्यावहारिक माना गया। इसके तहत गत वर्ष जितने छात्रों को प्रवेश देने पर सहमति बनी। बैठक में कुछ कालेजों के प्राचार्यो ने अपनी यह समस्या भी बताई कि यदि सीटें बढ़ती हैं तो उनके यहां शिक्षक आदि नहीं हैं। ऐसे में पढ़ाई कैसे होगी? इस पर जिला प्रशासन ने साफ कह दिया कि पढ़ाई की व्यवस्था जैसे पिछले साल की थी, उसी तरह इस बार भी करें। छात्रों की सीटें बढ़ाने की मांग बिलकुल जायज है। इस बारे में शासनादेश भी जारी हो चुका है। बैठक में एडीएम सिटी श्री आर्य के साथ एसीएम बच्चू सिंह चाहर, विवि के डिप्टी रजिस्ट्रार राम कुमार थे। इनके अलावा प्राचार्यो में डा. त्रिवेणी दत्त शर्मा, डा. भावना गौड़, डा. इंदु शर्मा, डा. पंकज चावला एवं छात्र नेता वरुण गोयल, विकल ढाका, राहुल कस्तला, अंकुर चौधरी, सौरभ चौधरी व सोनू आदि भी मौजूद रहे। डा. राजकुमार सांगवान, कुक्कु चौधरी व संदीप पहल का समर्थन रहा। उधर, विवि ने इस मामले पर विचार के लिए शुक्रवार को सुबह 10 बजे विवि प्रवेश समिति की आपात बैठक बुलाई है। इसमें मामले पर विचार होगा। इसके बाद ही अंतिम फैसला होगा। प्रवेश समिति सदस्यों के साथ सात कालेजों के प्राचार्यो को बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में बुलाया गया हैं। वीसी प्रो. एनके तनेजा ने बैठक बुलाने की पुष्टि की है(दैनिक जागरण,मेरठ,17.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।