मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 सितंबर 2010

भीलवाड़ाःआरक्षित वर्ग की छात्राओं के लिए बनेगा हॉस्टल

दूरदराज से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के आने वाली अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग की छात्राओं की मजबूरी अब किराए से कमरा लेकर अध्ययन की नहीं होगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उनके लिए एक करोड 31 लाख रूपए की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं वाला छात्रावास बनाने जा रहा है।

कॉलेज स्तरीय इस छात्रावास का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या महाविद्यालय परिसर में करेगा। जो अगले सत्र तक तैयार ही नहीं हो जाएगा, बल्कि इसमें छात्राएं रह सकेंगी।

विभागीय उप निदेशक मानदातासिंह राणावत ने बताया कि छात्रावास निर्माण के लिए राज्य सरकार की वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एनडी द्विवेदी को तखमीना तैयार कर दे दिया है। निर्माण विभाग को नक्शे, खातेदारी व जमाबंदी की प्रतियां भी उपलब्ध करवा दी गई हैं। जल्द ही छात्रावास निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। मुख्यालय से हरी झंडी मिलते ही निविदा मांग ली जाएंगी। छात्रावास में महाविद्यालय स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी(राजस्थान पत्रिका,भीलवाड़ा,2.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।