मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 सितंबर 2010

राजस्थानःएडीजी भर्ती नए सिरे से

अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडीजे) की भर्ती परीक्षा निरस्त हो जाने के बाद अब पूरी प्रक्रिया नए सिरे से चलेगी। हाईकोर्ट की ओर से वकीलों की संघर्ष समिति को सौंपे गए पत्र में इसकी जानकारी दी गई है। अघिवक्ताओं की संघर्ष समिति के संयोजक आनन्द पुरोहित एवं मिलापचंद भूत ने बुधवार को हड़ताली वकीलों की सभा में इसका खुलासा किया।

उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय प्रशासन ने एडीजे भर्ती नियमों की खामियां दूर करने के लिए एक समिति गठित करने का भी भरोसा दिलाया है। इसमें न्यायाधीशों के अलावा अघिवक्ताओं को भी शामिल किया जाएगा। फिलहाल हाईकोर्ट प्रशासन ने भर्ती परीक्षा का गत 16 अगस्त को जारी परिणाम पूरी तरह निरस्त कर दिया है। संघर्ष समिति के संयोजक पुरोहित ने वकीलों की सभा के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब में भी यही बात दोहराई।

लिखित में नहीं थे आरोप

संयोजक भूत के उद्बोधन के दौरान एक अधिवक्ता ने खड़े होकर उनसे पूछ ही लिया कि क्या संघर्ष समिति ने भ्रष्टाचार के आरोप वापस लेने का लिखकर दे दिया है? इस पर भूत ने सभा मंच से ही जवाब देते हुए कहा कि संघर्ष समिति ने किसी भी लिखित प्रतिवेदन में भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगाए थे और परीक्षा में नियमों की विसंगतियों को आधार बनाकर ही विरोध जताया। समिति ने हाईकोर्ट प्रशासन को भी यही कहा है। इधर, संयोजक पुरोहित ने वकीलों की सभा के बाद पत्रकारों को बताया कि भर्ती परीक्षा में नियमों की खामियों के कारण भ्रष्टाचार की बू आने लगी थी, लेकिन वकीलों की मांग मान लिए जाने के बाद अधिवक्ता समुदाय खुश है।
आई जान में जान

वकीलों की हड़ताल समाप्त हो जाने के बाद बुधवार को हाईकोर्ट की सुरक्षा में लगे पुलिस अघिकारी भी काफी 'रिलैक्स' दिखे। अघिवक्ताओं ने 24 सितम्बर को हाईकोर्ट में न्यायाधीशों एवं कर्मचारियों का प्रवेश रोकने की चेतावनी देकर पुलिस को भी चिंता में डाल दिया था।

सीजे का बहिष्कार जारी

हाईकोर्ट की जोधपुर पीठ के बाद जयपुर में भी बुधवार को एडीजे भर्ती मामले को लेकर 27 दिन से जारी आंदोलन वापस लेने से वकील गुरूवार से कामकाज पर लौट आएंगे लेकिन भर्ती में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच सीबीआई को सौंपे जाने तक यहां मुख्य न्यायाधीश की अदालत के बहिष्कार की घोष्ाणा की है। हाईकोर्ट के भर्ती रद्द करने के निर्णय पर वकीलों ने आतिशबाजी के बाद मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया। इसी बीच सुबह हाईकोर्ट में वकीलों में आपसी विवाद के कारण कुछ देर के लिए हंगामा भी हुआ(राजस्थान पत्रिका,जोधपुर,23.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।