मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 सितंबर 2010

महाराष्ट्रःप्रोफेशनल कोर्सेज में प्रवेश की समय-सीमा बढ़ी

मुंबई उपनगरों के पालक मंत्री एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री मोहम्मद आरिफ नसीम खान ने गुरुवार को घोषित किया है कि जिन अल्पसंख्यक छात्रों को व्यावसायिक पाठ्यक्रम में अभी तक प्रवेश नहीं मिला है वे तकनीकी शिक्षा सह-निदेशक श्री मेश्राम, खेरवाड़ी, बांदा, मुंबई या प्रधान सचिव अल्पसंख्यक विकास विभाग मंत्रालय को अपने आवेदन भेजें। ऐसे आवेदन पत्रों की सूची बनाकर उन्हें अल्पसंख्यक संस्थाओं में रिक्त सीटों पर प्रवेश देने के लिए उन संस्थाओं के पास भेजा जाएगा और उन्हें इन छात्रों को प्रवेश देने के लिए कहा जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत राज्य के विविध प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया की समय-सीमा बढ़ा दी गई है।

बी फार्मेसी, एम फार्मेसी, बीएचए, सीटी और बी आर्किटेक्ट इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कट-ऑफ तारीख 18 सितंबर तक और एमबीए, एमएमएस एवं बीई पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कट-ऑफ तारीख 25 सितंबर तक बढ़ाई गई है। उसी तरह बीई के दूसरे वर्ष में सीधे प्रवेश के लिए 4 अक्टूबर तक और बी फामेर्सी के दूसरे वर्ष में सीधे प्रवेश के लिए 30 सितंबर तक समय सीमा बढ़ा दी गई है।

राज्य के टेक्निकल एजुकेशन डायरेक्टर डॉ. एम.के. महाजन द्वारा 14 सितंबर को जारी की गई अधिसूचना के अनुसार यह समय सीमा बढ़ाई गई है(नवभारत टाइम्स,मुंबई,17.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।