मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 सितंबर 2010

यूपी में जारी है बीएड काउंसलिंग का दूसरा चरण

बीएड काउंसलिंग का दूसरा चरण मंगलवार से शुरू हुआ। लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा संचालित की जा रही काउंसलिंग में लगभग २४ हजार सीटों के लिए २.३० लाख रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। १६ दिनों तक चलने वाली काउंसलिंग में पहले चरण के छूटे अभ्यर्थियों को भी मौका दिया गया है। प्रातः ९ बजे से १-२५००० रैंक तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।

उल्लेखनीय है कि द्वितीय चरण की काउंसलिंग दो भागों में होगी। इसके लिए कानपुर (दो केंद्र), जौनपुर, आगरा, मेरठ एवं बरेली में सेंटर बनाया गया है। जबकि बड़ी छात्र संख्या वाले लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी आदि विवि को सेंटर न बनाए जाने से यहां के छात्रों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। राजधानी के अभ्यर्थियों को कानपुर, मेरठ व आगरा आदि सेंटरों पर भेजा गया है। इसका विवरण काउंसलिंग लेटर पर है। दूसरे चरण में कानपुर, जौनपुर, आगरा, मेरठ एवं बरेली में सेंटर बनाया गया है। पहले भाग की काउंसलिंग २६ तक चलेगी, जिसमें प्रथम चरण की काउंसलिंग में बुलाए जा चुके छात्रों को दुबारा मौका दिया गया है। जो छात्र प्रथम चरण में अलाट हुए कॉलेज से संतुष्ट नहीं होंगे, वे इस बार अपना कॉलेज बदल सकेंगे। सीटों की उपलब्धता के आधार पर उन्हें लॉक किए गए नए कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा, लेकिन यदि उन्हें कोई नया कॉलेज नहीं मिला तो पहले चरण की काउंसलिंग में अलॉट कॉलेज में ही प्रवेश लेना होगा। इन छात्रों की काउंसलिंग तीन दिन चलेगी। पहले दिन पंजीकरण, दूसरे दिन च्वॉइस लॉक और तीसरे दिन अलॉटमेंट लेटर मिलेगा। छात्रों को तीन दिन में नए कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। ३० सितंबर से शुरू काउंसलिंग का दूसरा भाग ११ अक्टूबर तक चलेगा। इसमें १.६० से २.३० लाख रैंक तक के अभ्यर्थी शामिल होंगे(अमरउजाला,लखनऊ,21.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।