मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

16 सितंबर 2010

एनसीईआरटी पाठ्यक्रम में अगले सत्र भी बदलाव नहीं

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) अगले शैक्षिक सत्र तक अपने मौजूदा पाठ्यक्रम में बदलाव नहीं करेगा। तमाम अफवाहों को विराम लगाते हुए एनसीईआरटी ने कहा कि सत्र 2011-12 में भी वर्तमान पाठ्यक्रम बरकरार रहेगा। कुछ समय से चर्चा हो रही थी कि एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम बदल रहा है। लेकिन अगले शैक्षिक सत्र 2011-12 तक इसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं होने जा रहा है। एनसीईआरटी प्रशासन के अनुसार, छोटे-छोटे बदलाव होते रहते हैं। यह सतत प्रक्रिया है, लेकिन पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव नहीं होगा। पाठ्यक्रम नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क 2005 के आधार पर ही होगा। अक्तूबर से छपाई शुरू हो जाएगी ताकि समय से किताबें पहुंचाई जा सके। ज्ञात हो कि एनसीईआरटी ने इस साल 50 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इसके तहत एनसीईआरटी एक वर्ष तक कई कार्यक्रम आयोजित करेगा। एनसीईआरटी के कार्यकारी निदेशक प्रो. जी. रविंद्रा ने कहा है कि एनसीईआरटी सतत समग्र मूल्यांकन के लिए बेहतर मॉडल तैयार करने के लिए सीबीएसई और अन्य निकायों से सहायता प्राप्त करने की कोशिश कर रहा है। इसका मकसद यह है कि विद्यार्थियों में तनाव को कम किया जा सके(दैनिक जागरण,दिल्ली,16.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।