मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 सितंबर 2010

चंडीगढ़ःब्रिटिश लाईब्रेरी हुई ऑनलाईन

45 हजार ई-बुक्स के साथ ब्रिटिश लाइब्रेरी ऑनलाइन हो गई है। इन ई-बुक्स को आप घर या दफ्तर कहीं भी, कभी भी कंप्यूटर व लैपटॉप पर पढ़ सकते हैं। सेक्टर 9 स्थित ब्रिटिश लाइब्रेरी के कस्टमर रिलेशंस मैनेजर कमल भारद्वाज ने बताया कि हाल ही में ऑनलाइन मेंबरशिप शुरू की गई है। इसका रिस्पॉन्स भी काफी अच्छा मिला है।

ऑनलाइन लाइब्रेरी में मैनेजमेंट, इकोनॉमिक्स, साइंस और हिस्ट्री जैसे अनेक विषयों की किताबें हैं। अब तक इसके करीब 500 मेंबर्स बन चुके हैं। भारद्वाज ने बताया कि ऑनलाइन लाइब्रेरी की सुविधा सिर्फ ब्रिटिश लाइब्रेरी के सदस्यों के लिए है। लाइब्रेरी में डायमंड कैटेगरी की मेंबरशिप 2000 रुपये है इसके साथ 500 रुपये देकर ऑनलाइन मेंबरशिप भी हासिल की जा सकती है।

इसी तहत गोल्ड प्लस कैटेगरी की फीस 1400 रुपये है लेकिन 500 रुपये और देकर ऑनलाइन मेंबर बना जा सकता है। हालांकि प्लैटिनम मेंबरशिप में 2600 रुपये में दोनों सुविधाएं मिलेंगी। फीस जमा करवाने के बाद मेंबर को यूजरनेम और पासवर्ड दिया जाता है। इनके जरिये वह लैपटॉप व कंप्यूटर पर किताबें पढ़ सकता है(दैनिक भास्कर,चंडीगढ़,13.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।