मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 सितंबर 2010

डीयूःएएफएमएस में हुई 'चेंज' की 'बारिश'

डीयू की फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एफएमएस) ने इस बार एमबीए कोसेर्ज के एडमिशन प्रोसेस में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। एफएमएस के एमबीए कोसेर्ज में इस बार केवल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। वेबसाइट के जरिए 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इसके अलावा 2011 सेशन से एमबीए- मैनेजमेंट ऑफ सर्विसेज (एमएस) कोर्स को एमबीए (फुल टाइम) कोर्स के साथ मर्ज कर दिया गया है। नए कोर्स को एमबीए (फुल टाइम) नाम से ही जाना जाएगा।

पिछले साल तक थ्री ईयर एमबीए (पार्ट टाइम) हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स में सिर्फ इंटरव्यू के जरिए ही एडमिशन हो जाता था, लेकिन अब इस कोर्स के लिए भी एंट्रेंस टेस्ट देना होगा। पीएचडी (मैनेजमेंट) में एडमिशन भी एंट्रेंस टेस्ट के जरिए ही होगा। एफएमएस के डीन प्रोफेसर के. मामकुट्टम ने बताया कि एमबीए फुल टाइम कोर्स के लिए एंट्रेंस टेस्ट इस बार करीब एक महीने पहले किया जा रहा है। एमबीए (फुल टाइम) और पीएचडी के लिए एंट्रेंस टेस्ट तो 5 दिसंबर 2010 को होगा, जबकि एमबीए (पार्ट टाइम) व हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स के लिए एंट्रेस 23 जनवरी 2011 को होगा।

उन्होंने बताया कि एंट्रेंस टेस्ट एक महीने पहले कंडक्ट किए जाने का मकसद स्टूडेंट्स की परेशानियों को कम करना है। स्टूडेंट्स को जनवरी में कई एंट्रेंस टेस्ट देने होते हैं। इसके अलावा ग्रैजुएशन व पोस्ट ग्रैजुएशन कर रहे फाइनल ईयर के काफी स्टूडेंट्स भी एंट्रेंस टेस्ट देते हैं और उनको अपने सब्जेक्ट की भी तैयारी करनी होती है।

सीटों की संख्या
टू ईयर एमबीए फुल टाइम कोर्स में इस बार 226 सीटें हैं, जिनमें से जनरल कैटिगरी के लिए 101 सीटें हैं। ओबीसी के लिए 54, एससी के लिए 30, एसटी के लिए 15 सीटें रिजर्व हैं। विकलांग कैटिगरी के लिए 6 सीटें है। थ्री ईयर पार्ट टाइम एमबीए कोर्स की कुल सीटें 232 हैं, जिनमें जनरल के लिए 109, ओबीसी के लिए 58, एससी के लिए 32 और एसटी कैटिगरी के स्टूडेंट्स के लिए 16 सीटें हैं। थ्री ईयर एमबीए पार्ट टाइम (हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेशन) कोर्स की कुल सीटें 42 हैं, जिनमें जनरल के लिए 19, ओबीसी के लिए 11, एससी के लिए 6 और एसटी कैटिगरी के स्टूडेंट्स के लिए 3 सीटें हैं। पीएचडी में करीब 20 सीटें हैं।

एडमिशन क्राइटेरिया
एमबीए कोर्स में एडमिशन के लिए ग्रैजुएट होना जरूरी है। फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते हैं। आर्ट, कॉमर्स और सोशल साइंसेज के स्टूडेंट्स को अप्लाई करने के लिए 50 फीसदी मार्क्स जरूर चाहिए। साइंस कोर्स के स्टूडेंट्स को 55 प्रतिशत मार्क्स चाहिए, जबकि मैथ्स और स्टेटिक्स के स्टूडेंट्स को 60 प्रतिशत मार्क्स होने जरूरी हैं। रिजर्व कैटिगरी के स्टूडेंट्स को मार्क्स में 5 फीसदी की छूट दी गई है।

टेस्ट सेंटर
एमबीए (फुल टाइम और पीएचडी) कोर्स का एंट्रेंस टेस्ट देशभर में करीब 80 सेंटरों पर कंडक्ट किया जाएगा। अहमदाबाद, अमृतसर, बैंगलुरू, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नै, कोचीन, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पटना, पुणे, वाराणसी, विशाखापट्टनम जैसे सेंटर शामिल हैं। वहीं एमबीए (पार्ट टाइम) व हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स के लिए एंट्रेंस टेस्ट केवल दिल्ली के सेंटरों पर ही होगा(भूपेंद्र, नवभारत टाइम्स,दिल्ली,12.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।