कुछ वर्ष पहले अमेरिका की यात्रा के दौरान जिस इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया वह था ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम यानी जीपीएस डिवाइस। अगर बिल्कुल ही सरल शब्दों में कहें तो हरदम आपके पास रहने वाला आपका रास्ता बताने वाला साथी। जीपीएस एक ऐसी प्रणाली है जो अब तक हमारे देश में ठीक से उपलब्ध नहीं है लेकिन बड़ी तेजी से यह हमारे देश और हमारी भाषा हिंदी में उपलब्ध होती जा रही है।
याहू और गूगल भारतीय बाजार में पहले ही कुछ इस तरह के उपकरणों के इंटरनेट पर उपयोग किए जा सकने वाले संस्करण प्रस्तुत कर चुके हैं। यहां आप पूरी तरह हिंदी में भारत के मानचित्र देख सकते हैं। बल्कि बड़ी आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने का रास्ता पता कर सकते हैं। यह आपको दूरी और कितनी दूरी पर कहां मुड़ना है, इस बात की भी सटीक जानकारी देते हैं। फिलहाल यह सुविधा भारत के बड़े-बड़े शहरों तक ही सीमित है लेकिन इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए जल्दी ही यह सभी स्थानों के लिए उपलब्ध होगी। एक अन्य भारतीय कंपनी मैपमायइंडिया ने भी भारतीय शहरों में नेविगेशन के लिए जीपीएस डिवाइस प्रस्तुत किए हैं जिनमें आप हिंदी भाषा में रास्ते और स्थान खोज सकते हैं। पूरी दुनिया में जीपीएस की बढ़ती उपयोगिता ने इसे सभी वाहन चालकों के लिए बहुत ही लोकप्रिय उपकरण बना दिया है। वाहन चलाते समय यह आपको इस बात की सटीक जानकारी देता है कि आपको किस रास्ते पर चलना है और कब व कहां मुड़ना है। इतना ही नहीं यदि आप गलत रास्ते पर चले जाते हैं तो यह आपको सचेत भी करता है। उपग्रह से सीधी कनेक्टिविटी होने के कारण यह आपको रास्तों पर यातायात की ताजा जानकारी भी देता रहता है, अर्थात किसी रास्ते पर ट्रैफिक जाम है तो आप उस रास्ते से जाने से बच सकते हैं।
वह दिन दूर नहीं जब आपको अमेरिका की तरह हर भारतीय वाहन में भी इस तरह के उपकरण लगे दिखाई देने लगें। आजकल मोबाइल जीपीएस सुविधा नोकिया, सोनी और सैमसंग जैसे अच्छे ब्रांड के मोबाइलों में भी आसानी से देखने को मिल जाती है। यदि आपके पास इस तरह के मोबाइल हैं तो आपको अलग से जीपीएस डिवाइस खरीदने की जरूरत नहीं होगी(जितेन्द्र जायसवाल,नई दुनिया,दिल्ली,13.9.2010)।
अमेरिका में इसके प्रयोग से प्रभावित हुए बिना नहीं रही थी लेकिन अब भारत में भी यह प्रणाली तेजी से विकसित हो रही है यह जानकारी देने के लिए आभार।
जवाब देंहटाएंप्लीज अगर किसी जानकार व्यक्ति को पता हो तो मुझे ऐसे इलेक्ट्रानिक गैजेट के बारे मेँ जानकारी देने की कृपा करे जिससे जमीन पर दो स्थानोँ के बीच की दूरी सही-सही हम मीटर/सेन्टीमीटर मेँ नाप सकेँ और दूरी को डिजिटर अँकोँ मेँ स्क्रीन पर पढ़ सकेँ जिससे एक मीटर से लेकर 500मीटर तक सही नाप की जा सके(प्रभाकर विश्वकर्मा पटवारी/लेखपाल ps50236@gmail.comफोन09455285351/09559908060/08896968727
जवाब देंहटाएं