मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 सितंबर 2010

आईपी यूनिवर्सिटीःबीएड व बीटेक की सीटें बढ़ीं, काउंसलिंग शुरू

गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसी सत्र से बीटेक में 1450 व बीएड में 300 सीटों का इजाफा कर दिया है। आईपी में बढ़ी हुई सीटों पर बीटेक की दूसरी काउंसलिंग शुरू हो चुकी है। दरअसल आईपी विश्वविद्यालय में बीटेक की काउंसलिंग 26 अगस्त को समाप्त हो चुकी थी। वहीं बीएड की पहली काउंसलिंग की सीटें भी समय से पहले ही भर गई थीं। आईपी के प्रवक्ता नलिनी रंजन ने बताया कि बीटेक और बीएड की दूसरी काउंसलिंग में छात्रों के पास एडमिशन के भरपूर मौके हैं। बीटेक में जहां 1450 बढ़ी सीटों पर काउंसलिंग होगी, वहीं बीएड पर 300 बढ़ी हुई सीटों पर काउंसलिंग होगी। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग में इस बार महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट और एमेटी इंस्टीट्यूट भी शामिल होंगे। पहली काउंसलिंग में बीटेक में इस साल करीब 250 लोगों ने अपना दाखिला रद कराया है। वहीं बीएड की सौ से अधिक सीटों पर छात्रों ने अपने दाखिले रद कराए हैं। ऐसे में छात्रों के पास अधिक संख्या में मौके होंगे। अगर रद हुई सीटों और बढ़ी सीटों को मिला लिया जाए तो बीटेक में करीब 1700 सीटों और बीएड में 400 से अधिक सीटों पर छात्र-छात्राओं के पास मौके हैं। चूंकि बीटेक की काउंसलिंग शुरू हो चुकी है ऐसे में छात्रों के पास अभी भी दाखिला लेने के अवसर मौजूद हैं। विश्वविद्यालय में तीन सितंबर से बीएड की काउंसलिंग शुरू होगी, जबकि सोमवार से बीबीए की काउंसलिंग शुरू हो चुकी है। बीबीए की काउंसलिंग में करीब 1100 सीटें हैं, वहीं पहली काउंसलिंग में करीब 400 छात्रों ने अपना दाखिला रद कराया था(दैनिक जागरण,दिल्ली,7.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।