विज्ञापन एक पद का निकाला, लेकिन नियुक्तियाँ कई लोगों की कर दीं। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत फिजियोथेरेपिस्ट की भर्ती में कुछ ऐसा ही हुआ। सीएमओ की तरफ से 11 जुलाई को फिजियोथेरेपिस्ट के एक पद के लिए विज्ञापन निकाला गया। पर नियुक्तियाँ चार कर दी गई। आरटीआई में इसका खुलासा हुआ है। अलीगंज सेक्टर-ई निवासी धर्मेन्द्र कुमार मिश्र ने सूचना अधिकार के तहत सीएमओ से एनआरएचएम के तहत लोगों की फिजियोथेरेपिस्टों की नियुक्ति के बारे में जानकारी माँगी। बताया गया कि एक पद निकाला गया था। बलरामपुर, लोहिया, भाऊराव देवरस व चिनहट सीएचसी पर एक -एक फिजियोथेरेपिस्ट की तैनाती की गई। धर्मेन्द्र के मुताबिक लोहिया में दो की तैनाती कर दी गई,जबकि यहाँ के सभी तीन पद पहले से भरे हैं। बलरामपुर प्रशासन ने बताया-एक भी फि जियोथेरेपिस्ट की तैनाती नहीं की गई। जबकि सीएमओ की ओर से दिए गए जवाब में एक तैनाती की बात कही गई है(हिंदुस्तान,लखनऊ,7.9.2010)।
इस देश में निगरानी और कार्यवाही की व्यवस्था ख़त्म हो चुकी है इसलिए वित्तमंत्री वित्त मंत्रालय को अपने स्वार्थ के लिए प्रयोग कर सकता है ,जाँच कौन करेगा जो बोलेगा उसे श्री हरी परसाद की तरह जेल में डाल दिया जायेगा ...
जवाब देंहटाएं