चौधरी चरण सिंह विवि की बैक पेपर परीक्षा वर्ष-2010 के फार्म डाउनलोड करने की आज अंतिम तिथि है। कल भी अवकाश होने के कारण छात्र-छात्राएं बैंक में फीस जमा कराने को लेकर परेशान हैं। उधर, बुधवार को विवि में गैरहाजिर दर्शाये गये छात्र-छात्राएं परिणाम पूरा कराने को लेकर परेशान रहे। वहीं बैंकों में भी बैक पेपर की फीस जमा करने को ले दिनभर भीड़ रही। विवि ने बैक पेपर परीक्षा फार्म डाउनलोड करने की अंतिम तिथि दो सितम्बर निर्धारित की है। जबकि कालेजों में यह चार सितम्बर तक जमा किये जा सकते हैं। कालेज सात सितम्बर तक विवि में फार्म जमा करेंगे। दो सितम्बर को अब जन्माष्टमी का अवकाश है। वहीं, तीन सितम्बर को सार्वजनिक अवकाश कर दिया गया है। ऐसे में छात्र-छात्राएं फीस जमा कराने को लेकर परेशान रहीं। उधर, विवि में बुधवार को भी सैकड़ों छात्र-छात्राएं अपनी मार्कशीट लेने तथा परीक्षा देने के बाद गैर-हाजिर दर्शा दिया गया है, वह रिजल्ट पूरा कराने के लिए दिनभर गोपनीय विभाग में भटकते रहे। साथ ही बड़ी संख्या में वापस भी लौट गये। सहायक कुलसचिव महेश कुमार ने बताया कि जो छात्र-छात्राएं अब दो सितम्बर तक फार्म डाउनलोड करेंगे। वह चार सितम्बर को भी बैंक में फीस जमा कर सकते हैं। वहीं, छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष डा. कुलदीप उज्ज्वल, पूर्व महामंत्री जयवीर राणा, छात्र नेता अतुल प्रधान, संतोष व वीनस शर्मा का कहना है कि विवि अधूरे रिजल्ट एवं अवकाश के कारण अभी बैक पेपर फार्म भरे जाने की तिथि एक सप्ताह तक बढ़ायें(दैनिक जागरण,मेरठ,2.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।