मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 सितंबर 2010

बिहार बोर्डःगलत सूचना पर पंजीकरण रद्द होगा

मैट्रिक परीक्षा के रजिस्ट्रेशन तिथि की घोषणा के बाद गुरुवार को माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों को ओएमआर फार्म भेजा गया। इस ओएमआर फार्म पर ही रजिस्ट्रेशन होगा। इसलिए ओएमआर फार्म पर परीक्षार्थियों की ओर से जो जानकारी दी जाएगी, वह सही होनी चाहिए। यदि ओएमआर फार्म पर परीक्षार्थियों की जानकारी गलत दी गयी तो दोषियों के रजिस्ट्रेशन रद्द किये जायेंगे। इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो. एकेपी यादव ने सभी प्रधानाध्यापकों को स्पष्ट लहजे में लिखित हिदायत दी है। वैसे रजिस्ट्रेशन में ओएमआर फार्म का इस्तेमाल पर प्रधानाध्यापकों ने भी आम सहमति जतायी है। दरअसल इसके फायदे भी हैं। पिछले वर्ष इसी ओएमआर फार्म की वजह से गड़बड़ी करने वाले कई परीक्षार्थियों के रजिस्ट्रेशन रद किये गए थे। छपरा में तो रजिस्ट्रेशन की जांच में बड़ी संख्या में फर्जी छात्र पकड़े गए थे। परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो. एकेपी यादव ने गुरुवार को बताया कि मैट्रिक परीक्षा के पहले चरण का कार्य शुरू हो चुका है। ओएमआर फार्म विद्यालयों को भेज दिया गया है। विद्यार्थियों के भरे हुए ओएमआर फार्म आगामी 13 अक्टूबर को परीक्षा समिति में शुल्क समेत जमा कराना अनिवार्य है। इसके बाद फार्म जमा नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों को ओएमआर फार्म के बैग के साथ एक अधिकृत मार्गदर्शिका पुस्तिका भेजी गयी है। पुस्तिका में दिए गए निर्देशों और शर्तो का पालन सभी विद्यालय प्रधान को अनिवार्य रूप से लागू करना है। अन्यथा विद्यार्थी पंजीकृत होने से वंचित हो जायेंगे। इसकी सारी जिम्मेवारी संबंधित प्रधानाध्यापक की होगी। ओएमआर फार्म की सुरक्षा के लिए भी वही जिम्मेवार होंगे(दैनिक जागरण,पटना,17.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।