कार्यक्रम प्रसारित करने वाले स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए आकाशवाणी बिलासपुर में आखिरकार नियुक्ति की प्रक्रिया सालभर बाद शुरू की जा रही है। 27 एवं 28 सितंबर को दो चरणों में ऑडिशन के जरिए लोगों का चयन किया जाएगा।
दैनिक भास्कर ने 13 अगस्त के अंक में आकाशवाणी में भर्ती के प्रति बरती जा रही उदासीनता को लेकर खबर प्रकाशित की थी। आकाशवाणी केंद्र बिलासपुर द्वारा नए प्रोग्राम काम्पीयर्स और उद्घोषकों की नियुक्ति के लिए साल भर पहले विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। 80 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, लेकिन नियुक्ति को लेकर होने वाले जरूरी स्वर परीक्षण की तिथि निर्धारित नहीं हो पाई थी।
अब स्टाफ की कमी को दूर करने और रिक्त पदों को भरने के लिए स्वर परीक्षण (ऑडिशन) 27 एवं 28 सितंबर को चरणों में किया जाएगा। सुबह 11 से शाम 5 बजे तक दो दिनों में यह प्रक्रिया पूरी होगी। चयन होने के बाद उम्मीदवारों को वाणी प्रशिक्षण पूरा करना होगा।
इसके उपरांत उन्हें कार्यक्रम संचालित करने का अवसर दिया जाएगा। चयनित उम्मीदवार प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों जैसे महिला सभा, युवा जगत, किसान वाणी, ग्राम सभा आदि और कार्यक्रमों की उद्घोषणा करने वाले उद्घोषकों के पद पर कार्य करेंगे।
नियमानुसार आडिशन अथवा स्वर परीक्षण प्रति वर्ष करवाना जरूरी होता है, किंतु विगत 3-4 सालों से ऑडिशन नहीं हो पाने का असर कार्यक्रमों की रचनात्मकता पर पड़ने लगा था। आकाशवाणी को ज्यादातर रिकार्डेड कार्यक्रमों से काम चलाना पड़ रहा था, वहीं नए कार्यक्रमों का प्रोडक्शन का काम लगभग बंद हो गया था। जिसका खामियाजा कार्यक्रमों में नवीनता की चाह रखने वाले श्रोताओं और आकाशवाणी से जुड़ने वाले नए लोगांे को भुगतना पड़ रहा है।
ऑडिशन के बाद वाणी प्रशिक्षण .भर्ती प्रक्रिया के बारे में स्टेशन इंचार्ज अमरीश्वर दुबे ने बताया कि 80 लोगों ने कम्पीयर्स व उद्घोषक पद के लिए आवेदन किया है। ऑडिशन के दोनों दिन 40-40 लोगों का परीक्षण लिया जाएगा, जिसमें उन्हें दिए गए लेख को पढ़ना होगा।
चयन होने के बाद उम्मीदवारों का 5 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें 2000 रु.जमा करने होंगे, वाणी प्रमाण पत्र दिल्ली से प्रदान किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन केंद्र के अधिकारी व कार्यक्रम अधिकारी करेंगे, इस अवसर पर रायपुर से सहायक केंद्र निदेशक ममता चंद्राकर भी उपस्थित होंगी(दैनिक भास्कर,बिलासपुर,2.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।