सूबे में एक और निजी विश्वविद्यालय की स्थापना की कवायद चल रही है। प्रस्तावित गलगोटिया विश्वविद्यालय का निर्माण गौतम बुद्ध नगर जिले में किया जाएगा। शुरुआती औपचारिकताओं के बाद शासन ने इसके निर्माण के लिए आशय पत्र जारी कर दिया है। गलगोटिया विश्वविद्यालय की स्थापना दरियागंज, नयी दिल्ली की संस्था श्रीमती शकुन्तला एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी करेगी। इसके लिए संस्था ने यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण से 52 एकड़ जमीन खरीदी है। प्रदेश में निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए तौर तरीके तय करने की खातिर छह फरवरी 2008 को शासनादेश जारी हुआ था। उस प्रस्ताव का परीक्षण करने के बाद शासन ने प्रस्ताव में दी गईं जानकारियों के अभिलेखीय परीक्षण और स्थलीय निरीक्षण के लिए शासन ने जौनपुर के पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.रमेश चंद्र सारस्वत की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित की थी(दैनिक जागरण,दिल्ली,११.९.२०१०) ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।