शिक्षकों की तमाम मांगों को लेकर प्रदेश भर के शिक्षक संघ (ठुकराई संघ) के प्रतिनिधि राजधानी में रविवार को बप्पा श्री वोकेशनल गर्ल्स इण्टर कालेज में एकत्रित हुए। यहां आयोजित बैठक में प्रतिनिधियों ने कई मांगें रखीं और इन्हें पूरा कराने की रणनीति पर भी चर्चा की। बैठक के दौरान रखी गयी मांगों में सीटी ग्रेड के शिक्षकों की नियुक्ति की तिथि से एल टी ग्रेड मानकर दस वर्ष पर उनका चयन किए जाने और 12 वर्ष की सेवा पर प्रोन्नति की व्यवस्था किए जाने की मांगें प्रमुख थीं। इसके साथ ही प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों के वेतनमान एवं वित्तविहीन शिक्षकों को भी अनुदान की व्यवस्था की जाने, अंशदायी पेंशन योजना में अंशदान की कटौती किए जाने और एक जनवरी 2006 से 30 नवम्बर 2008 तक सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी 20 वर्ष सेवा अवधि पर ही 50 प्रतिशत पेन्शन स्वीकृत किए जाने की मांग भी रखी गई(दैनिक जागरण,लखनऊ,20.9.2010)।
अवगत हुआ! धन्यवाद!
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!
और समय ठहर गया!
, ज्ञान चंद्र ‘मर्मज्ञ’, द्वारा “मनोज” पर, पढिए!