मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 सितंबर 2010

मुंबई नगर पालिका में मराठी स्नातकोत्तरों को दोगुना वेतनभत्ता

मुंबई में राजनीतिक दलों द्वारा मराठी मानुष को लेकर राजनीति जोरों पर है। इस बार मामला है, शिवसेना-भाजपा का। बृहनमुंबई नगर पालिका (बीएमसी) पर काबिज इन पार्टियों ने मराठी में स्नातकोत्तर निगम कर्मियों को दोगुना वेतनभत्ता देने का निर्णय लिया है। बीएमसी में एक लाख 20 हजार कर्मचारी हैं। बीएमसी के स्थाई कमेटी के चेयरमैन राहुल शेवले ने बताया कि पालिका शीघ्र ही इस सिलसिले में सर्कुलर जारी करेगी। अभी स्पष्ट नहीं है कि इस फैसले का कितने कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। शिवसेना-भाजपा का यह कदम विरोधियों को रास नहीं आ रहा है। पालिका में विपक्ष के नेता, कांगे्रस के राजहंस सिंह ने कहा कि वेतन भत्ते में बढ़ोतरी का लाभ हिंदी में स्नातकोत्तर कर्मियों को भी मिलना चाहिए, ताकि उन्हें यह न लगे कि उनके साथ भेदभाव हुआ है। मराठी स्नातकोत्तरों के भत्ते में बढ़ोतरी का राजनीतिक आशय नहीं निकाला जाना चाहिए। यह कदम प्रशासन में भाषाई योग्यता को प्रोत्साहित करने के लिए उठाया गया है(दैनिक जागरण,दिल्ली संस्करण,4.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।