देश भर में स्कूली बच्चों के लिए शैक्षणिक गतिविधियां व पढ़ाई काफी आसान हो जाएगी। बच्चे कम समय में कभी भी पढ़ाई से संबंधित हर प्रकार की जानकारी का लाभ उठा सकते हैं। दरअसल राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद(एनसीईआरटी) ने इंटरनेट का प्रयोग करते हुए एक वेबसाइट रेडियो की शुरुआत की है। रेडियो वेबसाइट की खास बात यह है कि इसके लिए किसी खास समय की दरकार नहीं। बच्चों व शिक्षकों के लिए यह उमंग वेबसाइट रेडियो के रुप में उपलब्ध है। वेबसाइट रेडियो फिलहाल जनरल प्रोग्राम ही मौजूद हैं। भविष्य में इस पर कक्षा के मुताबिक भी तमाम तरह की जानकारियां ली जा सकेंगी।
एनसीईआरटी के सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल टेक्नॉलॉजी(सीआईईटी) ने हाल ही में इस कम कीमत वाले वेबसाइट रेडियो को शुरु किया है। सीआईईटी में एसोसिएट प्रोफेसर व मीडिया पर्सन व एक्सटेंशन डिवीजन के प्रमुख अनूप राजपूत ने बताया कि अब तक सीआईईटी कई प्रकार के ऑडियो वीडियो शैक्षणिक प्रोग्राम चलाता आ रहा है। जिनमें रेडियो पर चलने वाला ज्ञानवाणी, डीडी-1 पर आने वाला तरंग, डीडी भारती चैनल पर आने वाला ज्ञानदर्शन चैनल शामिल है। ऐसे में यह विचार किया गया है कि वेबसाइट पर भी एक रेडिया शुरू किया जा सके। इंटरनेट रेडियो की पहुंच 24 घंटे होने के कारण इसका फायदा शिक्षकों व बच्चों को काफी होता है। इसका फायदा यह भी है कि रेडियो व टीवी पर निश्चित समय सीमा के भीतर कार्यक्रम आते हैं। जिसके कारण कई बार बच्चे उनका लाभ नहीं उठा पाते हैं। लेकिन वेबसाइट रेडियो पर 24 घंटे में से किसी भी समय शैक्षिक कार्यक्रमों का लाभ लिया जा सकता है। बच्चों व शिक्षकों को इस वेबसाइट पर मौजूद रेडियो को एक्सेस करने के लिए वेबसाइट जाकर लॉग इन करना होगा। सीआईईटी बच्चों व शिक्षकों के लिए इग्नू के साथ मिलकर एक चौबीस घंटे का चैनल शुरू करने पर भी विचार कर रहा है(अमर उजाला,दिल्ली,3.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।