मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 सितंबर 2010

यूजीसी ने विसंगति दूर करने के लिए कमेटी बनायी

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा विवि शिक्षकों की नियुक्ति में न्यूनतम योग्यता निर्धारित की गयी है. इसे लेकर कई लोगों में नाराजगी है.

इसमें संशोधन की मांग की गयी है. इसे देखते हुए यूजीसी ने विसंगति दूर करनेवाली कमेटी का गठन किया है. जिन लोगों को सरकार के निर्णय पर आपत्ति है, वे इसमें अपना पक्ष रखते हुए कमेटी के पास आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 30 सितंबर 2010 तक जमा करना है.

कमेटी में मद्रास विवि के पूर्व कुलपति एसपी त्यागराजन को अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा सेंटर फॉर द स्टडी ऑव रिजनल डेवलपमेंट, नयी दिल्ली के प्रो रवि श्रीवास्तव और यूजीसी, नयी दिल्ली के पूर्व सचिव डॉ आरके चौहान को सदस्य के रूप में रखा गया है(प्रभात खबर,रांची,3.9.2010).

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।