मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

16 सितंबर 2010

यूपीःनगरीय स्थानीय निकाय सेवा संवर्ग का होगा पुनर्गठन

नगरीय स्थानीय निकायों में तैनात अकेन्द्रीयत सेवा संवर्ग के पुर्नगठन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पुनगर्ठन के बाद विस्तृत कार्ययोजना बनाने को निकाय सेवा के अधिकारियों का कई सदस्यीय दल पुणे, नासिक, भोपाल, सूरत व अहमदाबाद जाएगा। दल के सदस्य वहां निकायों की गतिविधियों का अध्ययन करने के साथ ही कर्मचारियों की कार्यशैली का भी परीक्षण करेंगे। दल को उक्त निकायों में मानव संसाधन विकास की दिशा में चल रहीं योजनाओं का ब्योरा भी एकत्र करना होगा। जानकारी के मुताबिक दल को नगर निगमों के समीप स्थित नगर पालिका, परिषदों व नगर पंचायतों की कार्यशैली का विशेष तौर पर अध्ययन करना होगा। एक अधिकारी के मुताबिक नगरीय निकायों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से ही कई बिन्दुओं पर अध्ययन की योजना है। इसमें कर्मचारियों के सेवा संवर्ग का पुर्नगठन, मानव संसाधन विकास के साथ वहां नगरीय संस्थाओं द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का भी अध्ययन करना है। जैसे सफाई, कूड़ा प्रबंधन, पेयजल आपूर्ति, सीवर सुविधा को भी देखना है, जिससे बेहतर पाये जाने पर उसे यहां लागू किया जा सके। अकेन्द्रीयत सेवा संवर्ग के पुर्नगठन और मानव विकास के सम्बन्ध में राज्यों के दौरे पर जाने वाली टीम की तैनाती स्थानीय निकाय की निदेशक रेखा गुप्ता की तरफ से कर दिया गया है। पुणे, नासिक और भोपाल जाने वाली टीम का प्रभारी अपर नगर आयुक्त कानपुर उदय नारायण तिवारी को बनाया गया है, जबकि उनकी टीम में अधिशासी अभियंता जल संस्थान बांदा बलराम सिंह, मुख्य अभियंता नगर निगम मुरादाबाद एपी सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रुद्रपुर (देवरिया) विद्यानिवास मिश्र, कर निर्धारण अधिकारी नगर निगम मुरादाबाद पीके मिश्र को शामिल किया गया है। सूरत और अहमदाबाद जाने वाली टीम में अपर नगर आयुक्त लखनऊ पीके श्रीवास्तव को टीम का प्रभारी बनाया गया है। उनकी टीम में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लखीमपुर शिवपूजन यादव, अधिशासी अभियंता (जल) नगर निगम आगरा राजेन्द्र आर्या, अधिशासी अधिकारी अमेठी रामबालक मिश्रा, लेखाधिकारी नगर निगम आगरा सुदर्शन सिंह को शामिल किया गया है(अजय श्रीवास्तव,लखनऊ,16.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।