शायद अपने आप में यह पहला मामला होगा कि राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को नियमित करने का आदेश जारी करने में राज्य सरकार को इक्कीस साल लग गए। हम बात कर रहे है राज्य पुलिस सेवा के 1990 बैच के अधिकारियों को जिन्हें गृह विभाग द्वारा आज जारी आदेश में एक जनवरी 1999 से नियमित किया गया है। आदेश में कहा गया है कि अधिकारियों को वरिष्ठ वेतनमान दिए जाने की तिथि से स्थाई घोषित किया गया है। जानकारी के अनुसार जिन अधिकारियों को एक जनवरी 1999 से नियमित किया गया है, वे हैं दिनेश कुमार मिश्रा, आर के कोष्टी, अनिल कुशवाह, आर आर एस परिहार, आर के हिंगणकर, अंशुमान सिंह, मनीष कपुरिया, अरविंद कुमार सक्सेना, अविनाश सिंह, विनीत खन्ना, एम एल छारी, तिलक सिंह, योगराज सिंह, ए के पुराणिक व एमएस ठाकुर। मिथिलेश शुक्ला को एक जनवरी 2000 से स्थाई किया गया है। जबकि 1994 बैच के अधिकारियों जे एस राजपूत, अनुराग शर्मा, शशिकांत शुक्ला, संतोष सिंह गौर, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार पांडेय, सुनील कुमार जैन, ओम प्रकाश त्रिपाठी, श्रीमती मोनिका शुक्ला, मनोज कुमार सिंह, अवधेश कुमार गोस्वामी, महेश चंद जैन, कु. सविता सोहाने, मनोज कुमार श्रीवास्तव, डालूराम तेनीवार, श्रीमती अनीता मालवीय तथा मांगीलाल सोलंकी को एक जनवरी 2001 से स्थाई किया गया है(दैनिक जागरण,भोपाल,17.9.2010)।
आपका ब्लॉग सूचनाओं का भंडार है।
जवाब देंहटाएंआभार।
बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!
मशीन अनुवाद का विस्तार!, “राजभाषा हिन्दी” पर रेखा श्रीवास्तव की प्रस्तुति, पधारें
अंक-9 स्वरोदय विज्ञान, आचार्य परशुराम राय, द्वारा “मनोज” पर, पढिए!