मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

10 सितंबर 2010

मध्यप्रदेशःमेडिकल की सीटें बढ़ाने की पहल शुरू

प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर व रीवा में एमबीबीएस की सीट्स बढ़ाने की कवायद प्रारंभ हो गई है। वर्तमान में प्रदेश में एमबीबीएस की कुल सीट्स 1120 हैं और यदि नए प्रस्ताव पर अमल हो जाता है तो इनकी सीट्स बढ़कर 1400 के करीब हो जाएगी। जिससे डॉक्टर बनने का सपना काफी हद तक पूरा हो सकेगा।

साथ ही प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में भी सुधार होगा। संचालक चिकित्सा शिक्षा से मिले निर्देश को देखते हुए जीआरएमसी में 60 सीट्स बढ़ाने के लिए आवश्यक फेकल्टी, इंफास्ट्रचर व जरूरी उपकरणों की सूची तैयार करने के साथ प्रस्ताव बनाने की तैयारी भी प्रारंभ कर दी है।

चिकित्सा महाविद्यालय प्रशासन की माने तो भोपाल और इंदौर के समान ही बेहतर प्रस्ताव तैयार किया जा सके इसलिए विभागीय अधिकारियों की एक कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी दस दिन में प्रस्ताव तैयार कर मेडिकल कॉलेज की डीन को सौंपेगी तथा इस पर विचार करने के बाद इसे संचालक चिकित्सा शिक्षा की ओर भेजा जाएगा।

वर्तमान में कितनी हैं सीट्स

ग्वालियर जीआरएमसी कॉलेज 140

भोपाल गांधी मेडिकल कॉलेज 140

इंदौर एमजीएम कॉलेज 140

जबलपुर मेडिकल कॉलेज 140

रीवा श्याम शाह मेडिकल कॉलेज 60

सागर मेडिकल कॉलेज 100

वर्तमान में क्या है स्थिति
पांच मरीज पर एक डॉक्टर आवश्यकता होगी
एमबीबीएस सीट्स 140
विभाग संचालित 29
फेकल्टी 250
क्लासरूम 8
हॉस्टल 5
फेकल्टी 50 , क्लासरूम 3
हॉस्टल 2, सेमिनार हॉल 1

यह आएगा अंतर

वर्तमान में एमबीबीएस की सीट्स 1120 प्रस्ताव के बाद एमबीबीएस की सीट्स 1400
(दैनिक भास्कर,ग्वालियर,10.9.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।