पुणे स्थित कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग(सीएमई) को नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल(एनएएसी)ने ए-ग्रेड दिया है। यह कॉलेज यूजीसी द्वारा स्थापित एक स्वायत्तशासी संगठन है। यह काउंसिल संस्थानों के मानक का आकलन करती है और अपने मूल्यांकन के आधार पर ग्रेडिंग प्रदान करती है।
सीएमई भारतीय सेना की इंजीनियरिंग कोर का तकनीकी और रणनीतिक प्रशिक्षण संस्थान है। सीएमई ने स्वयं काउंसिल से मूल्यांकन करने को कहा था।
नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल की टीम में शामिल भारतीय विज्ञान संस्थान,बंगलौर के पूर्व उप-निदेशक तथा सलाहकार प्रोफेसर ए. श्रीधरन(चेयरमैन),आईआईटी रूड़की के पूर्व प्रोफेसर ऑफ एमिरिटस डा. एच.एस.शान तथा डा. गौतम सान्याल(सदस्य) और प्रोफेसर तथा डीन(एए और संसाधन सृजन) ने हाल ही में इस कॉलेज का दौरा किया था।
काउँसिल ने गुणवत्ता प्रशिक्षण,सूचना प्रौद्योगिकी व ई-लर्निंग मानकों,नवीन खोजों आदि के अलावा सिविल,इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक. कर रहे छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्टतथा कई अन्य दस्तावेजों की समीक्षा करने के बाद ए-ग्रेडिंग देने का निर्णय लिया(पीटीआई,19.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।