मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 सितंबर 2010

मध्यप्रदेशःराज्य ओपन परीक्षा में उम्र का बंधन समाप्त

मध्यप्रदेश में, राज्य ओपन स्कूल परीक्षा में उम्र का बंधन समाप्त हो गया है। वहीं इस बार से परीक्षा फार्म भी आनलाइन ही भरे जाएंगे। राज्य ओपन स्कूल की परीक्षा में दसवीं में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु 14 वर्ष थी। कई बार अन्य बोर्ड से छात्र फेल होने के बाद राज्य ओपन की परीक्षा में फार्म भरते थे। छात्रों की उम्र चौदह वर्ष से कुछ कम होती थीं, इस कारण उनके फार्म अमान्य कर दिए जाते थे। राज्य ओपन की वार्षिक साधारण सभा की बैठक में निर्णय लिया गया कि छात्रों की परीक्षा में शामिल होने की उम्र की सीमा समाप्त कर दी जानी चाहिए। परीक्षा में चौदह वर्ष से कम उम्र के छात्र भी अब शामिल हो सकते हैं। वहीं विगत परीक्षा में छात्रों के आनलाइन आवेदन फार्म करने व साथ में आवेदन की प्रति संकुल केंद्रों में जमा करनी थी। दोनों प्रक्रिया पूर्ण न करने पर सैकड़ों छात्रों को परीक्षा फार्म अमान्य कर दिए गए थे। इसे देखते हुए साधारण सभा ने परीक्षा फार्म भरने की पूरी प्रक्रिया आनलाइन करने का निर्णय लिया है। छात्रों को इस वर्ष से परीक्षा के लिए एमपी आनलाइन के माध्यम से ही फार्म जमा करने होंगे(जागरण,19.9.2010)।

1 टिप्पणी:

  1. ये तो अच्छा हुआ काश उ.प्र. मे भी ऐसा होता, खुद मैं इस्की शिकार हो गयी थी हाईस्कूल मे उम्र बढाकर लिखनी पडी थी

    अजमोद के सेवन से आप पथरी को अपनेशरीर मे पनपने से रोक सकते है, अगर पथरी हो गयी है तो उसकी दूसरी दवा है सिर्फ 10 दिन मे पथरी गायब ,अगली पोस्ट मे बता दुंगी

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।