मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 सितंबर 2010

एसएससी के पहले टाइप टेस्ट में सभी फेल

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पिछले दिनों आयोजित पहले कम्प्यूटर टाइप टेस्ट में सभी अभ्यर्थी फेल हो गए। दक्षता की इस परीक्षा में शामिल एक भी अभ्यर्थी अंग्रेजी टाइपिंग में मानक सीमा 35 शब्द प्रति मिनट की रफ्तार नहीं पा सका। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने इस साल से टाइप टेस्ट में टाइप राइटर की जगह कम्प्यूटर का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया था। इसी क्रम में हाल ही में एसएससी ने टाइप टेस्ट के मानक भी बदल दिए थे। इसमें हिन्दी टाइपिंग के लिए न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट व अंग्रेजी टाइपिंग के लिए न्यूनतम 35 शब्द प्रति मिनट का मानक निर्धारित किया गया। अब तक टाइप राइटर पर टाइप टेस्ट लिया जाता था। इसके मानक अलग थे। इसमें हिन्दी में 25 शब्द जबकि अंग्रेजी में तीस शब्द प्रति मिनट की रफ्तार मांगी जाती थी। नए मानकों के अनुसार एसएससी ने 24 जुलाई को द्विमासिक टाइपिंग टेस्ट लिया था। इसमें 67 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। गुरुवार को जारी परिणाम में सभी अभ्यर्थी फेल हो गए। अवर सचिव सत्य प्रकाश द्वारा जारी घोषित परिणाम के अनुसार एक भी अभ्यर्थी कम्प्यूटर पर अंग्रेजी टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट की रफ्तार पर खरा नहीं उतर सका। केवल 25 अभ्यर्थी ही न्यूनतम योग्यता के लिए निर्धारित मानक 250 शब्द टाइप कर सके और इसमें आठ प्रतिशत से कम त्रुटियां रहीं। बाकी सबकी स्थिति तो और भी खराब रही(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,18.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।