हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से अब ज्यादा संख्या में छात्र पीएचडी नहीं कर पाएंगे। यूजीसी के नए नियमों के अनुसार एक गाइड सिर्फ आठ छात्रों को ही पीएचडी करा पाएगा। वहीं, कॉलेजों के प्राध्यापक पीएचडी करवाने के हकदार नहीं होंगे। इससे पहले एक गाइड के अंडर दस छात्र पीएचडी कर सकते थे। यूजीसी के इन नियमों से कई छात्र पीएचडी करने से वंचित रहेंगे। पिछली बार एक गाइड के अंडर दस छात्र पीएचडी कर रहे थे, लेकिन इस बार यूजीसी के नए नियमों के अनुसार एक गाइड सिर्फ अपने अंडर आठ छात्रों को ही पीएचडी करवा सकता है। विवि प्रशासन की ओर से इस बार पीएचडी के लिए सख्त नियम निर्धारित किए गए हैं। नियमों के अनुसार पीएचडी में इनरोल होने वाले छात्रों को तीन माह के अंदर अपने सिनोप्सीज जमा करवाने होंगे। ऐसा न करने पर रजिस्ट्रेशन रद हो सकती है। विवि के डीन ऑफ स्टडी (डीएस) डॉ. सीएल चंदन का कहना है कि यूजीसी के नए नियमों के अनुसार एक गाइड के अधीन सिर्फ आठ छात्र ही पीएचडी कर पाएंगे। डॉ. चंदन का कहना है कि पीएचडी में एनरोल होने के लिए प्रवेश परीक्षा की नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है(दैनिक जागरण,शिमला,2.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।