मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 सितंबर 2010

पागल गाय डॉट कॉम ने किया कैट की साइट पर वायरस हमला

*रजिस्ट्रेशन शुरू होने के दो दिन बाद ही हुआ वायरस हमला
*वायरस कहां से आया यह अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं
*साइट सर्फ करने के लिए सुरक्षित ब्राउजर का सहारा लेना जरूरी
*पिछले साल भी ऑनलाइन परीक्षा में हुआ था व्यवधान

कैट के रजिस्ट्रेशन शुरू हुए अभी दो दिन भी नहीं बीते हैं कि इसकी साइट पर वायरस हमला हो गया है। यह वायरस कहां से और कैसे आया यह अभी तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है । हालांकि , कैट के संयोजक ने इसकी वजह किसी इंफेक्टेड फाइल का लोड होना बताया है । जब गूगल से कैट की साइट को सर्च किया गया तो पता लगा कि इसे सर्फ करने से कंप्यूटर को नुकसान पहुंच सकता है । पागलगाय डॉट कॉम साइट के हवाले से इस साइट में वायरस आ गया है और ऐसे में साइट को सर्फ करने के लिए किसी सुरक्षित ब्राउजर का सहारा लेना जरूरी होता है । यदि इस साइट पर बिना किसी एंटीवायरस और मालवेयर डिटेक्टिंग सॉफ्टवेयर से सर्फ किया जाए तो उस सिस्टम में भी वायरस आने का खतरा बढ़ जाता है । वेबसाइट के हवाले से प्रोमैट्रिक ने माना है कि कैट की साइट पर वायरस आ गया है। हालांकि , उसने कहा कि इस साइट से वायरस को पूरी तरह हटा दिया गया है। वायरस से प्रभावित हुई साइट में कैट परीक्षा से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां थी। प्रोमैट्रिक ने कहा है कि उम्मीदवार इंटरनेट एक्सप्लोरर वर्जन 7 या उससे अधिक या फायरफॉक्स वर्जन 3 या उससे अधिक के ब्राउजर का इस्तेमाल करें(हिंदुस्तान,दिल्ली,2.9.2010) ।

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।