मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 सितंबर 2010

मगध विवि के रिजल्ट में गड़बड़ी पर भड़के छात्र

मगध विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम और तृतीय खंड की परीक्षाफल में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ी के विरोध में बुधवार को मगध विश्वविद्यालय के राजेन्द्र टर्मिनल स्थित पटना कार्यालय में हंगामा किया। इस बार छात्रों को स्नातक में किसी को दस तो किसी को आठ अंक दिया गया है । स्नातक अंतिम वर्ष के रिजल्ट में प्रथम और द्वितीय वर्ष का अंक नहीं जोड़ा गया है । यह स्थिति एक, दो नहीं कई कॉलेजों के हजारों छात्रों के साथ हुई है । छात्रों ने रिजल्ट में अविलंब सुधार करने की मांग को लेकर कॉलेज ऑफ कॉमर्स से मार्च निकाल कर क्षेत्रीय कार्यालय में हंगामा किया। ऑल इंडिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन के बैनर तले छात्र प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों का कहना था कि पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पूर्ण व्यवस्था नहीं होने की वजह से लगातार इस तरह की परेशानी होती है । वे यहां के कार्यालय को पुन: स्थापित करने की मांग कर रहे थे। नवनीत कुमार का कहना था कि पटना के कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को कुछ भी गड़बड़ी होने पर विश्वविद्यालय मुख्यालय बोधगया जाना पड़ता है । इसके लिए छात्रों को आर्थिक के साथ-साथ मानसिक परेशानी भी उठानी पड़ती है । पटना क्षेत्रीय कार्यालय के स्टूडेन्ट्स सेल के पदाधिकारी डा.मनोज कुमार ने बताया कि रिजल्ट में हुई गड़बड़ी को सुधारने का काम शुरू हो गया है । जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा(हिंदुस्तान,पटना,2.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।