शेखावाटी यूनिवर्सिटी के मुद्दे पर विभिन्न संगठन सरकार से दो-दो हाथ करने की तैयारी कर रहे हैं। संगठनों के पदाधिकारियों ने बैठक कर आगे के आंदोलन की रणनीति पर विचार किया। इसमें प्रदर्शन, रैली, गिरफ्तारी व भूख हड़ताल करने का निर्णय शामिल है।
सोमवार को संगठनों के पदाधिकारियों ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी। यूनिवर्सिटी की मांग को लेकर शेखावाटी में ढाई महीने से आंदोलन जारी है। इस मामले को लेकर विधानसभा में भी हंगामा हो चुका है।
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में जिला परिषद सदस्यों ने शेखावाटी यूर्निवसिटी खुलवाने के लिए सदन में प्रस्ताव रखा। इस पर विधायक गोविंदसिंह डोटासरा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया।
भारतीय किसान यूनियन की बैठक जिलाध्यक्ष हरलालसिंह सुंडा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शेखावाटी यूनिवर्सिटी खोलने, सीमेंट फैक्ट्रियों के लिए नवलगढ़ पंचायत समिति में कृषि भूमि अधिग्रहण नहीं करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। बैठक में तय गया है कि उनकी मांग पर सुनवाई नहीं होती है तो यूनियन रैली, गिरफ्तारी व भूख हड़ताल जैसे बड़े कदम उठाएगी। बैठक में नेमीचंद, सांवरमल, बीरबलसिंह, पूर्णमल, लक्खूराम, लक्ष्मणसिंह, भगवानाराम, नारायणराम मूंड, भंवरसिंह आदि मौजूद थे।
विकलांग विकास समिति के ईद मिलन समारोह में भी शेखावाटी यूनिवर्सिटी की मांग उठी। सर्वसम्मिति से निर्णय लेकर यूनिवर्सिटी की मांग के लिए कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। वहीं ‘दौड़ेगा सीकर’ में विकलांगों को शामिल करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अबूबकर ने की। इस अवसर पर महासचिव मनोहर टेलर, कोषाध्यक्ष दयानंद चेजारा, अशोक टेलर, महेंद्र मीणा, राजूराम, श्रीराम, प्रकाश कुमावत आदि मौजूद थे।
सीएम के नाम पोस्टकार्ड लिखवाएंगे
राजस्थान प्रदेश निजी कॉलेज संघ सीकर जिला इकाई की बैठक 16 सिंतबर को मोहन निवास में होगी। संघ के प्रदेशाध्यक्ष नवरंग चौधरी ने बताया कि बैठक में शेखावाटी यूनिवर्सिटी के लिए भगतसिंह जयंती पर सीकर, झुंझुनूं व चूरू के निजी कॉलेजों में विद्यार्थियों से मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखवाने का निर्णय किया जाएगा। वहीं राजस्थान विवि द्वारा संबंद्धता शुल्क में भयंकर वृद्धि का विरोध के लिए भी रणनीति तय की जाएगी।
सीकर जिला किरायेदार महासंघ ने सोमवार को शेखावाटी यूनिवर्सिटी के समर्थन में कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में यूनिवर्सिटी की मांग करते हुए संघ ने लिखा है कि विद्यार्थी गिरफ्तारी देने का निर्णय कर चुके हैं, किरायेदार संघ भी उनके समर्थन में खड़ा रहेगा। यूनिवर्सिटी खुलने से शेखावाटी के 84 हजार से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। ज्ञापन देने वालों में संघ के जिलाध्यक्ष रुघजी चौधरी, प्रदेश संयोजक महावीर पुरोहित, चांद खां मुगल, पुरुषोत्तम शर्मा, रामेश्वर मोरदिया, गणोश पारीक, जसवीरसिंह चौधरी व शिवपाल ख्यालिया आदि उपस्थित थे।
सेवा में आज पोस्टकार्ड अभियान
सेवा गांव में मंगलवार को शेखावाटी विश्वविद्यालय की मांग के लिए मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड अभियान चलाया जाएगा। यूथ कांग्रेस की ग्राम इकाई अध्यक्ष रामस्वरूप जाखड़ ने बताया कि यूनिवर्सिटी के लिए सभी ग्रामीण पोस्टकार्ड लिखेंगे।
1000 से भी ज्यादा पोस्टकार्ड भेजे
भास्कर न्यूज. चला. शेखावाटी क्षेत्र में यूनिवर्सिटी की मांग को लेकर पोस्टकार्ड अभियान गुहाला क्षेत्र से प्रारंभ हुआ। इस अभियान के तहत अब तक गुहाला, चला, चौकड़ी, नृसिंहपुरी, डेहरा-जोहड़ी, गोविंदपुरा, ठिकरिया शीतलदास आदि क्षेत्र से एक हजार से भी अधिक पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित किए जा चुके हैं। अभियान से जुड़े भींवाराम, मोहम्मद उमरदीन, लालचंद, दिनेश चेजारा, बृजलाल कल्यानियां, सीताराम, रूड़मल सैन, पंचायत समिति सदस्य सुभाष मिठारवाल सहित अनेक लोगों ने घर-घर व शिक्षण संस्थाओं में जाकर लोगों से पोस्टकार्ड लिखवाए(दैनिक भास्कर,सीकर,14.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।